सौजन्यः एक्स
नोएडा: सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड वाले देश में कल बारिश के कारण अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले टेस्ट मैच में एक भी गेंद न फेंके जाने के चलते काफी किरकिरी हुई है। मैदान ढकने के लिएं तंबू, सुखाने के लिए इलेक्ट्रिक पंखे डीडीसीए से उधार कवर और यूपीसीए से सुपर सॉपर लेने के बावजूद दूसरे दिन का खेल नहीं हो सका। इसके चलते शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम की व्यवस्था पर सवालिया निशान लग रहे हैं।
शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर में लगातार दूसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी जिससे इस स्टेडियम पर प्रश्नचिन्ह लगे हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शर्मिंदगी हो रही है सो अलग। दोनों टीमों के बीच पहली बार हो रहा टेस्ट सोमवार से शुरू होना था लेकिन खिलाड़ियों की सुरक्षा का हवाला देकर अंपायरों ने पहले दिन का खेल रद्द कर दिया।
Day 1 – Called Off due to wet outfield.
Day 2 – Called Off due to wet outfield.
– No rain for 2 days, but still no play in Noida. pic.twitter.com/mSgwKoaL8s
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 10, 2024
सोमवार को शाम को एक घंटे बूंदाबांदी को छोड़कर बारिश नहीं हुई लेकिन मंगलवार को खेल की शुरूआत पर असर पड़ा। खेल सुबह आधा घंटा पहले शुरू होना था। आसमान साफ था लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद मैदान को खेलने लायक नहीं बनाया जा सका। मैदानकर्मी अभ्यास परिसर से सूखी घास लाकर मिड आन और मिडविकेट क्षेत्र में लगाने की कोशिश कर रहे थे। आफ साइड में तीन टेबल फैन भी लगाये गए ताकि उसे सुखाया जा सके।
यह भी पढ़ें- बजरंग पुनिया ने दी दिल्ली हाई कोर्ट के दरवाजे पर दस्तक, बोले- रिटायरमेंट के लिए होना पड़ेगा मजबूर
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी भी मौजूद थे जिनकी देखरेख में काम हो रहा था। अंपायरों ने तीन बार मुआयने के बाद दूसरे दिन का भी खेल रद्द कर दिया। स्टेडियम अधिकारियों के अनुसार मैदान में पांच सुपर सोपर (तीन स्वचलित) लगाये गए लेकिन काम नहीं बना। सूत्रों की माने तो ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) से दो सुपर सोपर मांगे थे जो मेरठ स्टेडियम से भेजे गए।
दिन में विवाह में इस्तेमाल होने वाले पारंपरिक शामियाने का इस्तेमाल आउटफील्ड ढंकने के लिये किया गया और शाम को बरसाती लगाई गई। कोटला से डीडीसीए अधिकारियों ने आउटफील्ड कवर भेजे। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के पास कुशल मैदानकर्मी भी नहीं थे जिसकी वजह से मजदूरों को काम पर लगाया गया। बीसीसीआई ने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड को कानपुर, बेंगलुरू और ग्रेटर नोएडा के विकल्प दिये थे। एसीबी ने लॉजिस्टिक कारणों से ग्रेटर नोएडा को चुना।
यह भी पढ़ें- भारत सरकार ने खोला उपहार का पिटारा, पेरिस पैरालंपिक में पदकवीरों पर होगी पैसों की बरसात
एसीबी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैनेजर मिन्हाज राज ने कहा, ‘‘यह हमेशा से अफगानिस्तान का घरेलू मैदान रहा है। हम 2016 से यहां खेल रहे हैं । बारिश के कारण यह सब हुआ। हमने यहां स्थानीय टीम के खिलाफ तीन दिवसीय मैच भी खेला है जिसमें कोई मसला नहीं आया था।”
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड यहां 11 सीमित ओवरों के मैचों की मेजबानी कर चुका है। इसके अलावा उन्होंने देहरादून में भी मैच खेले हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)