अफगानिस्तान टीम (सौजन्यः सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच खेला जाना है। यह मुकाबला भारत में होने वाला है। यह मैच नौ से 13 सितंबर को ग्रेटर नोएडा में होगा। इसकी जानकारी खुद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने दी है और बताया है कि बीसीसीआई से साथ समझौते के बाद अफगानिस्तान के घरेलू मैचों के लिए ग्रेटर नोएडा के स्टेडियम को आवंटित किया गया है।
न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम इसके एक महीने के अंदर फिर से भारत आएगी और रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलेगी। इस श्रृंखला का आगाज अक्टूबर में होगा। एसीबी और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के बीच समझौते के बाद, ग्रेटर नोएडा स्थल को अफगानिस्तान के घरेलू मैचों के लिए आवंटित किया गया है।
🚨 ANNOUNCEMENT 🚨
AfghanAtalan to meet the @BLACKCAPS in a one-off Test Match. 🇳🇿
📅: September 9 – 13
🏟: Greater Noida Sports Complex Ground, Greater Noida, India🔗: https://t.co/MjSwRQZcO4 #AfghanAtalan | #AFGvNZ pic.twitter.com/6W4XoRmtSw
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) July 27, 2024
एसीबी ने यहां जारी बयान में कहा, ‘‘एसीबी पुष्टि करता है कि वह भारत के ग्रेटर नोएडा में नौ से 13 सितंबर तक एकमात्र टेस्ट मैच के लिए न्यूजीलैंड की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की मेजबानी करेगा। यह ‘ब्लैककैप्स’ के खिलाफ अफगानिस्तान का पहले टेस्ट मैच है। एसीबी पहली बार किसी द्विपक्षीय श्रृंखला में न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगा।”
न्यूजीलैंड की टीम टेस्ट मैच से पहले तीन दिवसीय अनुकूलन शिविर के लिए पांच सितंबर को ग्रेटर नोएडा पहुंचेगी। अफगानिस्तान की टीम इस मैच से पहले एक सप्ताह के प्रशिक्षण और तैयारी शिविर के लिए अगस्त के अंत में दिल्ली जायेगी।
यह भी पढ़ें- महिला एशिया कप 2024: फाइनल मुकाबले में भारता का सामना श्रीलंका से, रिकॉर्ड आठवां खिताब जीतने का होगा प्रयास
एसीबी के अध्यक्ष मीरवाइज अशरफ ने पहली बार न्यूजीलैंड की मेजबानी को लेकर उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘हम अपने क्रिकेट इतिहास में पहली बार न्यूजीलैंड की मेजबानी करने को लेकर रोमांचित है। यह उस कड़ी मेहनत का प्रमाण है जो हमने आईसीसी की बैठकों में विभिन्न बोर्डों के साथ कई दौर की चर्चा की है।”
अफगानिस्तान को 2017 में टेस्ट खेलने का दर्जा मिला है। उसने आयरलैंड (2019), बांग्लादेश (2019) और जिम्बाब्वे (2021) के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)