अफगानिस्तान जीता (सौजन्य-एक्स)
शारजाह: कुछ समय से अफगानिस्तान की पूरी क्रिकेट टीम बड़े फॉर्म में चल रही है। इस दौरान अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक बड़ा कारनामा कर दिखाया है। अफगानिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को पहली बार एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला में हरा दिया जबकि एक मैच खेला जाना अभी बाकी है।
अफगानिस्तान ने दूसरे वनडे में 177 रन से जीत दर्ज की जो रनों के हिसाब से वनडे क्रिकेट में उसकी सबसे बड़ी जीत है। रहमानुल्लाह गुरबाज ने 105 रन बनाये और सात वनडे शतक जमाने वाले वह पहले अफगान बल्लेबाज बने। अफगानिस्तान ने चार विकेट पर 311 रन बनाये लेकिन जवाब में दक्षिण अफ्रीका टीम शुक्रवार को 35 ओवर में 134 रन पर आउट हो गई।
लेग स्पिनर राशिद खान ने अपना 26वां जन्मदिन 19 रन देकर पांच विकेट के साथ मनाया। वह बल्लेबाजी के दौरान चोटिल भी हुए थे। बायें हाथ के स्पिनर नांगेयालिया खरोटे ने चार विकेट लिये। तीसरा और आखिरी मैच रविवार को खेला जायेगा।
अफगानिस्तान ने दूसरे वनडे में 177 रन से जीत दर्ज की जो रनों के हिसाब से वनडे क्रिकेट में उसकी सबसे बड़ी जीत है।
With a dominant win in Sharjah, Afghanistan secured an unassailable 2-0 lead in their first-ever bilateral ODI series against South Africa 👏 🔗 #AFGvSA: https://t.co/NeNBxCddkY | 📸: @ACBofficials pic.twitter.com/uNKIusiO5B — ICC (@ICC) September 21, 2024
यह भी पढ़ें- शतरंज ओलंपियाड की ट्रॉफी हुई गायब, अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ ने मांगी ट्रॉफी, एआईसीएफ हुई शर्मिंदा
राशिद ने जीत के बाद कहा ,‘‘मुझे हैमस्ट्रिंग चोट लगी थी लेकिन मैं मैदान छोड़कर जाना नहीं चाहता था। बड़ी टीम के खिलाफ जीतने का सुनहरा मौका था। दक्षिण अफ्रीका जैसी टीम को हराना बहुत बड़ी बात है।”
गुरबाज और रहमत शाह ने दूसरे विकेट के लिये 101 रन जोड़े जिससे अफगानिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली बार 300 पार का स्कोर बनाया। गुरबाज 110 गेंद में दस चौकों और तीन छक्कों के साथ 105 रन बनाकर आउट हुए। वहीं उमरजई ने 50 गेंद में 86 और शाह ने 66 गेंद में 50 रन बनाये।
यह भी पढ़ें- IPL 2025: आखिर क्यों पंजाब किंग्स से जुड़े रिकी पोंटिंग, कोच का पद संभालने के पीछे बताई खास वजह
दक्षिण अफ्रीका के लिये तेम्बा बावुमा ने 38 रन बनाये लेकिन कोई और बल्लेबाज टिक नहीं सका । दक्षिण अफ्रीका ने सात विकेट 39 रन के भीतर गंवा दिये ।