अभिषेक शर्मा और इरफान पठान (फोटो- सोशल मीडिया)
Irfan Pathan about Abhishek Sharma: गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में 25 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला गया। इस मैच में भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा ने एक बार फिर वही किया, जिसके लिए वह जाने जाते हैं। विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने कीवी गेंदबाजों की जमकर खबर ली और मैदान में मौजूद दर्शकों के साथ-साथ टीवी पर मैच देख रहे फैंस का भी भरपूर मनोरंजन किया।
तीसरे टी20 मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने बेहद आक्रामक अंदाज अपनाया। उन्होंने सिर्फ 20 गेंदों में नाबाद 68 रन ठोक दिए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 340 का रहा, जो टी20 क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज के लिए असाधारण माना जाता है। अपनी इस विस्फोटक पारी में अभिषेक ने सात चौके और पांच छक्के लगाए और न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया।
अभिषेक शर्मा की इस धमाकेदार पारी से भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान भी काफी प्रभावित नजर आए। इरफान ने अपने यूट्यूब चैनल पर अभिषेक की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने टीम इंडिया के लिए दूसरा सबसे तेज टी20 अर्धशतक लगाया है। इस मामले में वह अपने मेंटोर युवराज सिंह के बाद दूसरे स्थान पर हैं। इरफान ने कहा कि अभिषेक की बल्लेबाजी में युवराज सिंह की झलक साफ नजर आती है। पहली ही गेंद पर आगे बढ़कर छक्का मारने का आत्मविश्वास वही सिखा सकता है, जो खुद युवराज सिंह जैसा खिलाड़ी रहा हो।
हालांकि दूसरे टी20 मुकाबले में अभिषेक शर्मा खाता खोले बिना आउट हो गए थे। लेकिन सीरीज के पहले मैच में उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया था। नागपुर में खेले गए पहले टी20 में अभिषेक ने 35 गेंदों में 84 रन की विस्फोटक पारी खेली थी। उस पारी में उनके बल्ले से आठ छक्के और पांच चौके निकले थे। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था।
ये भी पढ़ें: आखिर कौन हैं लैला फैसल? सोशल मीडिया पर किया जा रहा अभिषेक शर्मा की गर्लफ्रेंड होने का दावा
टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले अभिषेक शर्मा का इस तरह की फॉर्म में होना टीम इंडिया के लिए बेहद सकारात्मक संकेत माना जा रहा है। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी पावरप्ले में भारत को तेज शुरुआत दिलाने में अहम भूमिका निभा सकती है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 7 फरवरी से होने जा रही है। भारत अपना पहला मुकाबला 7 फरवरी को ही मुंबई में अमेरिका के खिलाफ खेलेगा। ऐसे में अभिषेक शर्मा की मौजूदा फॉर्म भारतीय टीम की उम्मीदों को और मजबूत करती नजर आ रही है।