Abhishek Sharma Create History: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के वीसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने इतिहास रच दिया। अभिषेक शर्मा ने महज 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा करते हुए एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। वो टी20 इंटरनेशनल में 25 गेंदों से कम सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
अभिषेक शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह अभिषेक का 25 गेंद या उससे कम गेंदों में 8वां अर्धशतक है। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वो 25 गेंद या उससे कम गेंदों में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने फिल साल्ट को पीछे छोड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की। फिल साल्ट ने ऐसा 7 बार किया है।