भारतीय टीम के पांच सितारें जिन्होंने भारत को दिलाया खिताब
स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया। न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। भारत ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने टी20 में और 50 ओवर के फॉर्मेट का खिताब जीताा है। धोनी के बाद टी20 और वनडे ट्रॉफी अपने नाम करने वाले दुनिया के और भारत के दूसरे कप्तान बने। हार्दिक पांड्या और केएल राहुल को मिलकर भारत को जीत के करीब पहुंचा दिया। अंत में जडेजा और राहुल ने टीम को जीत दिला दी।
दुबई में खेले गए इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए खिताब को अपने नाम कर लिया है। लेकिन इस आर्टिकल में हम चैपियंस ट्रॉफी के पांच मुकाबले में भारतीय टीम के पांच सितारों की बात करेंगे, जिसके बदौलत भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम ने इस खिताब को अपने नाम किया है।
भारतीय टीम ने आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी का अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। दुबई के अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 228 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 47वें ओवर की तीसरे गेंद पर 4 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया। इस मैच में टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल ने शानदारी बल्लेबाजी करते हुए 129 गेंदों पर 101 रन की पारी खेली थी और टीम इंडिया को जीतने में अहम भूमिका निभाया था।
भारतीय टीम ने आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी का अपना दूसरा मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। दुबई के अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 264 रन बना सकी। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 49वें ओवर के पहले गेंद पर 6 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया। इस मैच में टीम इंडिया के लिए विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 111 गेंदों पर 100 रनों की नाबाद पारी खेली। कोहली ने टीम इंडिया को जीतने में अहम भूमिका निभाया था।
भारतीय टीम ने आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी का अपना तीसरा मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। दुबई में खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहल बल्लेबाजी करते हुए 49.4 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 249 रन बनाए। इस स्कोर का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 46 ओवर में 205 रनों पर ढेर हो गई। इस मैच में टीम इंडिया के लिए वरुण चक्रवर्ती ने शानदारी गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट झटके थे। चक्रवर्ती की इस तूफानी गेंदबाजी के साथ टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराकर अपने विजय अभियान को जारी रखा था।
भारतीय टीम ने आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी का अपना चौथा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। दुबई में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 249 रन बनाए। इस स्कोर का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 46 ओवर में 205 रनों पर ढेर हो गई। इस मैच में टीम इंडिया के लिए विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 98 गेंदों पर84 रनों की नाबाद पारी खेली। कोहली ने टीम इंडिया को जीतने में अहम भूमिका निभाया था।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
भारतीय टीम ने आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी का अपना पांचवां और फाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला। दुबई के अंतराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए इस फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैेंड ने टॉस जीतकर पहले पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 251 रन बनाए। इसक जवाब में टीम इंडिया ने 49 ओवर छह विकेट पर मैच को अपने नाम कर लिया। इसके साथ इस खिताब पर भी अपना कब्जा जमा लिया। इस मैच के हिरो रहे कप्तान रोहित शर्मा, जिन्होंने 83 गेंदों में 76 रनों को शानदार पारी से टीम इंडिया को जीत तक पहुंचाया।