विनेश फोगाट (सौजन्य-एक्स)
पेरिस: विनेश फोगाट अयोग्य मामले में आज CAS कोर्ट ऑफ आर्बिटरेशन ऑफ स्पोर्ट अपना फैसला सुनाएगा। सीएएस के इस फैसले का न सिर्फ भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को बल्कि पूरे भारतीयों को बेसब्री से इंतजार है जो कि आज खत्म होगा और ये बात साफ हो जाएगी कि विनेश फोगाट को कुश्ती में रजत पदक मिलेगा या नहीं।
कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट की एडहॉक कमिटी ने विनेश फोगाट बनाम यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग और आईओसी मामले में आज 13 अगस्त को फैसला सुनाएगी। ये फैसला जज डॉ एनाबेले बेनेट द्वारा सुनाया जाएगा।
ओलंपिक में अब विनेश फोगाट का केस का फैसला 11 अगस्त को आना था। लेकिन इसके फैसले के लिए CAS कोर्ट ऑफ आर्बिटरेशन ऑफ स्पोर्ट ने और समय लिया और इसे 13 अगस्त तक बढ़ा दिया। जिससे विनेश और भारतीयों का इंतजार और बढ़ा गया था। लेकिन, आज 13 अगस्त को पूरी उम्मीदें है कि खेल पंचाट आज अपना फैसला सुनाएगा।
यह भी पढ़ें- ओलंपिक हुआ खत्म लेकिन नहीं आया विनेश फोगाट केस का फैसला, देंखे 5 दिन में इस केस में क्या कुछ हुआ
बता दें, कि खेल पंचाट (CAS) के एड-हॉक कमिटी ने ओलंपिक महिला 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल मुकाबले से पहले अयोग्य करार दी गई। ऐसा इसलिए क्योंकि फाइनल मुकाबले से पहले जब विनेश का वजन किया गया तो उसमें उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा आया था। जिसके बाद उन्हें फाइनल मुकाबले से डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था।
Vinesh Phogat's verdict set to be announced today 🇮🇳
– Vinesh deserves an Olympic medal….!!!!
विनेश फोगट का फैसला आज घोषित किया जाएगा 🇮🇳
– विनेश ओलंपिक पदक की हकदार हैं….!!!!#Paris2024 #OlympicGames #Olympics2024 #Olympics2024Paris #ClosingCeremony #विनेश_को_सिल्वर_दो… pic.twitter.com/4WMANiHX63
— Aman Shahi (@imashahi) August 13, 2024
इस फैसले के बाद विनेश ने रजत पदक के लिए खेल पंचाट से अपील की थी। मामले की सुनवाई शुक्रवार को समाप्त हुई जिसमें CAS ने विनेश की अपील स्वीकार कर ली थी। इस अपील पर फैसला पहले रविवार शाम सुनाया जाना था लेकिन उसे बढ़ा दिया गया और अब इस अपील का फैसला आज सामने आएगा।
यह भी पढ़ें- भारतीय सेना ने खास सम्मान से मीराबाई चानू को किया सम्मानित, पेरिस ओलंपिक में किया बेहतरीन प्रदर्शन
पहले दिन विनेश के मामले में सीएएस के 4 वकील जोएल मोनलुइस, एस्टेले इवानोवा, हैबिन एस्टेले किम और चार्ल्स एमसन ने विनेश का पक्ष रखा था। खेल पंचाट के वकीलों के बाद अब विनेश का पक्ष भारतीय वकील खेल पंचाट के सामने रख रहे है। भारतीय वकील पूर्व सॉलिसिटर जनरल हरिश साल्वे ने विनेश के अयोग्य मामले में विनेश का पक्ष रख रहे है जो अब तक इस मामले में ऑनलाइन जुड़े थे।