कार्लोस अल्कारेज (फोटो-सोशल मीडिया)
पेरिस: स्पेन के युवा टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्कारेज ने इतिहास रच दिया। अल्कारेज ने लगातार दूसरी बार फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में कार्लोस अल्कारेज ने दो सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करते हुए दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी यानिक सिनर को पांच सेट के मुकाबले में हरा दिया। इसके साथ ही उन्होंने अपने टाइटल को डिफेंड भी कर लिया।
दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी, स्पेन के कार्लोस अल्कारेज ने अपनी ज़बरदस्त जुझारूपन और धैर्य का परिचय देते हुए शीर्ष वरीयता प्राप्त जैनिक सिनर को फ्रेंच ओपन 2025 के ऐतिहासिक फाइनल में मात दी। इस जीत के साथ अल्कारेज का यह पांचवां ग्रैंडस्लैम खिताब है। जबकि सिनर के नाम तीन ग्रैंडस्लैम है।
अल्कारेज ने तीन मैच प्वाइंट बचाते हुए इटली के सिनर को पांच घंटे 29 मिनट तक चले रोमांचक मुकाबले में 4-6, 6-7(4), 6-4, 7-6(3), 7-6(2) से हराया। इस जीत के साथ उन्होंने सिनर के ग्रैंडस्लैम में लगातार 20 जीतों के विजयी अभियान पर विराम लगा दिया। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी सिनर ने 2023 में अमेरिकी ओपन और 2024 में ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब अपने नाम किया था और पेरिस में वह ग्रैंडस्लैम हैट्रिक पूरी करने के लक्ष्य के साथ उतरे थे। लेकिन अल्कारेज ने ऐसा होने नहीं दिया।
अल्कारेज ने अब तक कोई ग्रैंडस्लैम फाइनल नहीं गंवाया है जबकि सिनर को पहली बार ग्रैंडस्लैम के खिताबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। बाइस वर्षीय अल्कारेज का इस साल क्ले कोर्ट पर जीत-हार का रिकॉर्ड 22-1 हो गया है। उन्होंने 23 वर्षीय सिनर के खिालफ लगातार पांचवीं जीत सहित कुल आठवीं जीत दर्ज की। सिनर ने चार बार अल्कारेज को हराया है।
अल्कारेज चौथे सेट में हार की कगार पर थे लेकिन उन्होंने तीन मैच प्वाइंट बचाकर मुकाबले को निर्णायक सेट में खींचा और फिर इसे 7-6 से जीतकर मैच और खिताब अपने नाम किया। पांचवें सेट के टाईब्रेक में अल्कारेज ने शानदार शुरुआत करते हुए 7-0 की बड़ी बढ़त बनाई और फिर आसानी से जीत दर्ज की।
‘शायद ये मेरा आखिरी मैच था’, फ्रेंच ओपन 2025 में हार के बाद नोवाक जोकोविच ने लिया संन्यास?
चौथे सेट में अल्कारेज 3-5 के स्कोर के बाद 0-40 से पीछे चल रहे थे लेकिन फिर उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी को पीछे छोड़ते हुए टाईब्रेकर में 7-6 से जीत हासिल की। शीर्ष रैंकिंग वाले खिलाड़ी सिनर ने शुरुआती दो सेट 6-4, 7-6 से जीते जबकि अल्कारेज ने तीसरा सेट 6-4 से जीतकर मैच में अपनी वापसी की नींव रखी।
इस जीत के साथ कार्लोस अल्कारेज ने अपने करियर का पांचवां ग्रैंडस्लैम खिताब हासिल कर लिया। इससे पहले उन्होंने 2022 में यूएस ओपन, 2023 और 2024 में विम्बलडन और 2024 में फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था। इस बार की जीत को और भी खास बनाता है यह तथ्य कि उन्होंने खिताबी मुकाबले में चैंपियनशिप प्वाइंट बचाया और इसी के साथ वह ओपन एरा के केवल तीसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने ऐसा करते हुए ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट अपने नाम किया। (भाषा इनपुट के साथ)