भारतीय टीम ट्रॉफी जीतने के बाद (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क : बिहार के राजगीर में खेले गए एशियन चैंपियन ट्रॉफी में भारतीय महिला टीम ने तीसरी बार यह खिताब अपने नाम किया है। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का दबदबा देखने को मिला। भारतीय टीम ने चीन को 1-0 से हराकर खिताब अपने नाम की। बिहार के खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के जीत के बाद भारतीय टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को बिहार सरकार ने 10-10 लाख देने का ऐलान किया है। वहीं हॉकी इंडिया ने भी खिलाड़ियों को 3 लाख और स्पोर्ट स्टाफ को 1.5 लाख देने का ऐलान किया है।
भारत और चीन के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में पहले दो क्वार्टर में कोई टीम गोल नहीं कर सका। हाफ टाइम तक दोनों टीमों ने अच्छा डिफेंड किया। हालांकि इस दौरान भारतीय टीम को कई मौके मिले लेकिन वो इसका फायदा नहीं उठा सकी। तीसरा क्वार्टर शुरू होने के बाद पहले ही मिनट में भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिसके बाद भारतीय टीम ने इसका पूरा फायदा उठाया। दीपिका ने गोल करके भारत को 1-0 से बढ़त दिला दी। सलीमा टेटे को इस टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया था और अपने पहले ही टूर्नामेंट में टीम को खिताब दिला दी। चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम एक बार फिर चैंपियन बन गई।
प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘टीम की प्रत्येक खिलाड़ी को टूर्नामेंट के दौरान राजगीर हॉकी स्टेडियम में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 10 लाख रुपये मिलेंगे।” मुख्य कोच हरेंद्र सिंह और उनके सहयोगी स्टाफ को भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार द्वारा पुरस्कार दिया जाएगा। विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘इसके अलावा मुख्य कोच हरेंद्र सिंह को 10 लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया जबकि बाकी सहयोगी स्टाफ को पांच-पांच लाख रुपये मिलेंगे।”
बिहार के मुख्यमंत्री ने भारतीय टीम के जीत के बाद कहा, ‘‘यह जीत सभी भारतीयों के लिए गर्व और गौरव की बात है। सभी टीम सदस्यों को मेरी हार्दिक बधाई।” उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि राज्य सरकार विजेता टीम की सभी सदस्यों और मुख्य कोच को 10-10 लाख रुपये का नकद पुरस्कार देगी। टीम के सहयोगी स्टाफ के प्रत्येक सदस्य को भी पांच-पांच लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
खेल जगत से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
हॉकी इंडिया ने बिहार में आयोजित महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में विजयी टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को 3 लाख रुपये और प्रत्येक सहयोगी स्टाफ सदस्य को 1.5 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।