बाबर आजम (सोर्स-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट डेस्क, नवभारत: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय काफी खराब दौर से गुजर रही है। टीम का खराब प्रदर्शन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए सिर दर्द बना हुआ है। इतना ही नहीं पाक टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम भी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। जिसकी वजह से अब उन्हें प्रोफेट मोहम्मद की याद आने लगी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसे लेकर एक पोस्ट भी शेयर किया है।
पाक टीम के कप्तान बाबर आजम ने सोशल मीडिया साइट X पर लिखा, “पैगंबर मोहम्मद, हमे सबसे कठिन परिस्थितियों में भी हमें प्रकाश की ओर ले जाते हैं। उन्होंने हमें करुणामयी आंखों से देखना सिखाया है।”
Prophet Muhammad ﷺ, the light in the darkest hour, who taught us to see through the eyes of compassion. #FidakaAbiWaUmi
— Babar Azam (@babarazam258) September 17, 2024
यह भी पढ़ें:- बांग्लादेश के खिलाफ कैसी होगी भारत की रणनीति? रोहित शर्मा ने बताया टीम इंडिया का प्लान
बाबर के इस पोस्ट पर उनके फैंस जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। उन्हें इस कठिन समय पर खुद को मजबूत बनाए रखने की सलाह भी दे रहे हैं। बाबर का खराब फॉर्म उनकी टीम के लिए भी काफी हानिकारक हो रहा है। जिसकी वजह से पाकिस्तान के कई दिग्गज भी बाबर की ओलचना कर चुके हैं।
ज्ञात हो कि बाबर का केवल व्यक्तिगत प्रदर्शन ही नहीं बल्कि एक कप्तान के रूप में भी उनका खेल काफी खराब हो रहा है। उनकी कप्तानी पर भी काफी सवाल खड़े हो रहे हैं। कई दिग्गजों ने उन्हें कप्तानी से हटाने की भी मांग की है, जबकि कुछ ने तो उन्हें खुद कप्तानी छोड़ने की भी सलाह दी है।
बाबर आजम ने इस साल 3 टेस्ट मैचों में केवल 113 रन बनाए हैं, जिनमें उनका सर्वोच्च स्कोर 31 रन रहा है। उनके इस खराब प्रदर्शन का असर टेस्ट क्रिकेट की बल्लेबाजी रैंकिंग में भी दिखा है। वह बल्लेबाजी रैंकिंग के टॉप-10 से भी बाहर हो गए हैं।
बाबर आजम के साल 2024 के प्रदर्शन पर नजर डालें तो इस साल उन्होंने 3 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 113 रन बनाए। वह इस साल टेस्ट क्रिकेट में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं। वहीं इस साल बाबर ने एक भी वनडे मैच नहीं खेले हैं। लेकिन टी20 क्रिकेट खेला है, जहां उनका खेल कुछ खास नहीं रहा। टी20 की 18 पारियों में बल्लेबाज करते हुए उन्होंने 38.81 के औसत से 660 रन बनाए हैं। टी20 वर्ल्ड कप में भी उनका खेल कुछ खास नहीं रहा था।
यह भी पढ़ें:- केएल राहुल के आलोचकों को रोहित शर्मा का जवाब, तारीफ करते हुए बंद किया लोगों का मुंह
जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल भारत में हुए वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 से ही बाबर आजम का फॉर्म काफी खराब हो गया है। मानों उनकी किस्मत ने उनका साथ देना ही छोड़ दिया है। उसके बाद उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी पाक टीम की कप्तानी की, लेकिन इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान सुपर-8 तक भी नहीं पहुंच सका। जहां टीम को यूएसए के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा था।