File Photo
नई दिल्ली: एशिया कप-2022 (Asia Cup 2022) के सुपर-4 स्टेज में रविवार को भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मैच खेला गया। जिसमें पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से मात दी। यह मैच अपने आखिरी ओवरों में काफी रोमांचक हो गया था। लेकिन, एक लम्हा ऐसा भी था, जब भारत यह मैच जीत सकता था, लेकिन अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) से एक कैच छूट गया, जिसकी वजह से आसिफ अली को जीवनदान मिल गया और वह अपनी टीम के लिए रन जोड़ने में कामयाब रहे। अर्शदीप सिंह की इस गलती से उन्हें सोशल मीडिया (Social Media) पर पर काफी ट्रोल किया जा रहा है।
इतना ही नहीं अर्शदीप सिंह के विकिपीडिया पेज से भी छेड़छाड़ की गई है, जो काफी हैरानी की बात है। दरअसल, अर्शदीप सिंह के विकिपीडिया प्रोफाइल पर बदलाव करते हुए वहां पर ‘खालिस्तानी’ संगठन से संबंध की बात को जोड़ दिया गया। अब इस मामले पर भारत सरकार सख्त हो गई है। जिसके बाद आईटी मंत्रालय ने विकिपीडिया को नोटिस भी भेज दिया है।
आईटी मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, अर्शदीप सिंह के विकिपीडिया पेज पर खालिस्तान के समर्थन में होने का दावा किया गया है। सूत्रों का कहना है कि ऐसा दर्शाना भारत में माहौल को बिगाड़ सकता है, साथ ही अर्शदीप सिंह के परिवार की सुरक्षा के लिए भी यह खतरा हो सकता है।
ज्ञात हो कि, भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 18वें ओवर में रवि बिश्नोई की गेंद पर आसिफ अली का कैच गिरा दिया था। जिसके बाद पाकिस्तान टीम में फिनिशर आसिफ को जीवनदान मिल गया, जिसका उन्होंने फायदा उठाते हुए 8 गेंदों पर 16 रन जड़ दिए। इस कैच ड्रॉप के बाद अर्शदीप सिंह सोशल मीडिया के निशाने पर आ गए हैं और कई पोस्ट में उन्हें खालिस्तानी (Khalistani) भी बताया जा रहा है।