
मुंबई: भारतीय बल्लेबाज आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) ने मंगलवार (17 अक्टूबर) को एक नया इतिहास रचा है। वह सबसे तेज फिफ्टी जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने घरेलू टी-20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में महज 11 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। इसके साथ ही उन्होंने भारत के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इससे पहले भारत के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों में अर्धशतक जमाया था।
रेलवे की ओर से खेल रहे आशुतोष ने अरुणाचल प्रदेश के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। उन्होंने 11 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।उन्होंने अपनी पारी में 1 चौका और 8 छक्के लगाए। आशुतोष 12 गेंदों में 53 रन की पारी खेलकर आउट हुए। आशुतोष की तूफानी पारी के दम पर रेलवे ने निर्धारित 20 ओवर में 245/5 का स्कोर खड़ा किया।
बात करें रेलवे की बल्लेबाजी की तो, एक समय था जब टीम का स्कोर 131/4 था। लेकिन आशुतोष ने विकेटकीपर बल्लेबाज उपेन्द्र यादव के साथ मोर्चा संभाला और पांचवें विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी की। हालांकि, आशुतोष को 19वें ओवर में याब निया ने पवेलियन की राह दिखाई। जबकि उपेन्द्र 51 गेंदों में 103 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 9 छक्के ठोके।
उल्लेखनीय है कि, आशुतोष और उपेन्द्र यादव की बल्लेबाजी की वजह से रेलवे ने 246 रन बनाए थे। जिसके जवाब में अरुणाचल प्रदेश 119 रन पर आउट हो गया और 127 रन से हार गया।
उल्लेखनीय है कि, बात करें ओवरऑल टी20 क्रिकेट की तो इसमें नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी ने सबसे तेज फिफ्टी लगाई थी। उन्होंने एशियन गेम्स 2023 में मात्र 9 गेंदों में फिफ्टी जड़कर युवराज का रिकॉर्ड तोड़ा था। एरी के बाद लिस्ट में आषुतोष का नंबर हैं।






