सचिन तेंदुलकर, अर्जुन तेंदुलकर (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Sachin Tendulkar Reacted on Arjun Tendulkar Engagement: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर इन दिनों बेटे अर्जुन तेंदुलकर की सगाई को लेकर चर्चा में हैं। पिछले कुछ हफ्तों से यह खबर सामने आ रही थी कि अर्जुन ने बिजनेसमैन रवि घई की पोती सानिया चंडोक से गुपचुप सगाई कर ली है। हालांकि इस पर अब तक दोनों परिवारों की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया था। लेकिन अब सचिन तेंदुलकर ने खुद इन अटकलों पर विराम लगाते हुए पहली बार इस रिश्ते पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
रेडिट पर एक फैन ने जब सचिन तेंदुलकर से पूछा कि क्या वाकई में अर्जुन की सगाई हो गई है, तो मास्टर ब्लास्टर ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि “हां, उसकी सगाई हो चुकी है और हम उसकी जिंदगी के नए सफर को लेकर काफी उत्साहित हैं।” सचिन की इस पुष्टि के बाद से क्रिकेट जगत और सोशल मीडिया पर बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह सगाई बेहद निजी समारोह में हुई थी जिसमें केवल करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही मौजूद थे। परिवार ने इसे मीडिया से दूर रखा और यही वजह है कि यह खबर लंबे समय तक सिर्फ कयासों तक सीमित रही।
Sachin Tendulkar has confirmed his son Arjun Tendulkar’s engagement to Saaniya Chandhok ♥️💍#SachinTendulkar #ArjunTendulkar pic.twitter.com/jJCxWq46N7
— Circle of Cricket (@circleofcricket) August 25, 2025
सचिन के बेटे होने के बावजूद अर्जुन तेंदुलकर का क्रिकेट करियर अब तक ज्यादा चमक नहीं पाया है। वह घरेलू क्रिकेट में गोवा की टीम से खेलते हैं और आईपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं। हालांकि उन्हें अभी तक महज 5 आईपीएल मैचों में खेलने का मौका मिला है। इसके अलावा अर्जुन ने अब तक 17 फर्स्ट क्लास, 18 लिस्ट ए और 24 टी20 मैच खेले हैं। क्रिकेट प्रेमियों की नजरें अब उनके आने वाले प्रदर्शन पर टिकी हैं।
ये भी पढ़ें- Hockey Asia Cup: कप्तान हरमनप्रीत सिंह को टीम इंडिया से बड़ी उम्मीद, पाकिस्तान पर दिया बड़ा बयान
आपको बता दें, सानिया चंडोक मुंबई के मशहूर बिजनेसमैन रवि घई की पोती हैं और सारा तेंदुलकर की अच्छी दोस्त भी हैं। रवि घई की कंपनी ग्रैविस ग्रुप फूड और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में बड़ा नाम है। इसके अलावा उनका परिवार लोकप्रिय आइसक्रीम ब्रांड ब्रुकलिन क्रीमरी का भी मालिक है। सानिया ने अपनी पढ़ाई बेहद प्रतिष्ठित लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से बिजनेस मैनेजमेंट में की है। दिलचस्प बात यह है कि सानिया सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहतीं और अपनी निजी जिंदगी को काफी लो-प्रोफाइल रखना पसंद करती हैं।