Govt. Preparing For 2036 Olympics: भारत सरकार ने अभी से ही 2036 के ओलंपिक की तैयारी शुरू कर दी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को 21वें ‘वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2025’ में भाग लेने जा रहे भारतीय दल के सम्मान में आयोजित समारोह के दौरान कहा कि सरकार 2036 ओलंपिक की तैयारियों के तहत लगभग 3,000 खिलाड़ियों को हर महीने ₹50,000 की आर्थिक सहायता दे रही है। उन्होंने बताया कि इसके लिए सरकार एक विस्तृत और सुव्यवस्थित योजना पर काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि जीत और हार जीवन चक्र का हिस्सा है लेकिन जीत का लक्ष्य तय करना तथा जीत के लिए योजना बनाना हर किसी का ‘स्वभाव’ होना चाहिए। जीतना किसी आदत की तरह होना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि जो लोग जीतने की आदत विकसित करते हैं, वे हमेशा असाधारण प्रदर्शन करते हैं।
गृह मंत्री ने यह भी बताया कि मोदी सरकार खेल को हर गांव तक पहुंचाने की व्यवस्था कर रही है। हर खेल में विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों का चयन और प्रशिक्षण वैज्ञानिक तरीके से किया जा रहा है। पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खेल को बहुत महत्व दिया गया है। बजट में पांच गुना बढ़ोतरी की गई है। सरकार 2036 के ओलंपिक की भी तैयारी कर रही है जिसमें लगभग 3,000 खिलाड़ियों को प्रति माह 50,000 रुपये की सहायता प्रदान की जा रही है और इसके लिए एक विस्तृत व्यवस्थित योजना बनाई जा रही है।
यह भी पढ़ें: LA28 के लिए क्रिकेटिंग इवेंट पर ICC का मंथन शुरू, फॉर्मेट और क्वालीफिकेशन को…
अमित शाह ने कहा कि हर पुलिस अधिकारी की दिनचर्या ऐसी होनी चाहिए कि उसकी दिन की शुरुआत परेड से हो और शाम खेल के साथ समाप्त हो। अगर सभी पुलिसकर्मी नियमित रूप से खेलने की आदत विकसित करते हैं तो इससे न केवल तनाव कम होगा बल्कि काम की गुणवत्ता में भी सुधार होगा।
गृह मंत्री ने कहा कि ‘अखिल भारतीय पुलिस खेल नियंत्रण बोर्ड’ का हिस्सा बनने वाले सभी पुलिस बलों का लक्ष्य कम से कम तीन पदक जीतना होना चाहिए। हम अगर इस लक्ष्य को हासिल कर लेते हैं, तो इस साल आपके द्वारा बनाया गया रिकॉर्ड 2029 में गुजरात में होने वाले ‘वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स’ में आपके द्वारा पार कर लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि ‘वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2025′ में भाग लेने वाले पुलिस कर्मियों की सफलता का जश्न मनाया जाना चाहिए और देश की जनता को भी इसकी सटीक जानकारी मिलनी चाहिए। ‘वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2029′ का आयोजन अहमदाबाद, गांधीनगर और केवड़िया में होगा। (भाषा इनपुट के साथ)