Screengrab From Posted Video
नई दिल्ली: एशिया कप-2022 के फाइनल (Asia Cup 2022 Final) मैच में श्रीलंका ने पाकिस्तान (SL vs PAK) को बुरी तरह हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। ऐसे में पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका ने 170 का स्कोर किया। जिसके जवाब में पाकिस्तानी बल्लेबाजी 147 पर ही ढेर हो गई। पाकिस्तान टीम अपनी गलतियों की वजह से यह मुकाबला जीत नहीं पाई। जिसके बाद पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन रमीज़ राजा (Ramiz Raja) काफी बौखलाए हुए नज़र आए और उन्होंने भारतीय रिपोर्ट (Indian Journalist) के साथ बदसलूखी भी की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है।
दरअसल, रमीज राजा जब मैच खत्म होने के बाद स्टेडियम से बाहर आए तब वह वह पत्रकारों से रू-ब-रू हुए। उसी समय एक भारतीय पत्रकार ने भी उनसे सवाल किया और कहा कि आवाम काफी नाखुश है। जिसे सुनकर रमीज़ राजा बिफर गए और उन्होंने तुरंत कहा कि आप इंडिया से होंगे, तो आपकी आवाम तो काफी खुश होगी। आप इस तरह नहीं पूछ सकते हैं, इतना कहते ही रमीज़ राजा आगे बढ़े और पत्रकार के फोन को नीचे कर दिया।
https://twitter.com/rohitjuglan/status/1569041944755544064
सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज़ राजा का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। उनके इस बर्ताव की काफी आलोचना भी हो रही है। गौरतलब है कि, फाइनल से एक दिन पहले ही रमीज़ राजा टीम इंडिया के मैनेजमेंट को सलाह दे रहे थे कि, वह ज्यादा प्रयोग ना करें। लेकिन, फाइनल में ही उनकी टीम लड़खड़ा गई और टीम को खिताबी मुकाबले में करारी हार का सामना करना पड़ा।
मैच के बारे में बात करें तो, टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 170 रन बनाए। जिसके जवाब में पाकिस्तान टीम महज 147 रनों पर ही ढेर हो गई और श्रीलंका ने यह मुकाबला 23 रन से जीत लिया। इस मुकाबला में पाकिस्तान की टीम ने बैटिंग में भी गलती की और बॉलिंग में भी, जिसका नतीजा ये निकला कि टीम फाइनल में हार गई। श्रीलंका की तरफ से भानुका राजापक्षा ने 45 गेंदों में बेहतरीन 71 रनों का योगदान दिया। जबकि पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान ने सबसे अधिक 55 रन बनाए थे।