अमेरिका के राष्ट्रपति (सौ. डिजाइन फोटो)
नवभारत डिजिटल डेस्क: पड़ोसी ने हमसे कहा, ‘निशानेबाज, इसाइयों में रिवाज है कि जब किसी के अंतिम संस्कार में जाते हैं तो शोक व्यक्त करने के लिए काला सूट पहनकर जाते हैं। पोप फ्रांसिस की दफन विधि में शामिल सारे देशों के नेता ब्लैक सूट पहने थे लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप जानबूझकर नीला सूट और नीली टाई पहने हुए थे.’ हमने कहा, ‘ट्रंप की मानसिकता ऐसी ही है।वह स्वयं को दूसरों से अलग दिखाना चाहते हैं।
ऐसे लोग आत्मकेंद्रित होते हैं और खुद को तोपचंद समझते हैं।ये वही ट्रंप हैं जिन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को इसलिए फटकारा था क्योंकि वह व्हाइट हाउस में सूट पहनकर नहीं आए थे।इतना ही नहीं, ट्रंप ने अपने निवास से जेलेंस्की को बिना खाना खिलाए अपमानित कर वापस भेजा था।ट्रंप की सनक ऐसी है कि वह दुनिया को अपनी हनक दिखाना चाहते हैं।ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर, फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों, अर्जेंटीना के प्रेसीडेंट जेवियर मिलेई और इटली की पीएम जार्जिया मेलोनी सभी काले परिधान पहने हुए थे और ट्रंप के ब्लू सूट को आश्चर्य से देख रहे थे।’
पड़ोसी ने कहा, ‘निशानेबाज, ट्रंप 6 फुट 3 इंच ऊंचे हैं लेकिन उनका दिल बहुत छोटा है।20 वर्ष पहले जब पोप जॉन पाल का निधन हुआ था तब उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए अमेरिका के 3 राष्ट्रपति एक साथ एक ही हवाई जहाज में रोम गए थे।तब प्रेसीडेंट जॉर्ज वाकर बुश, पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और अपने पिता व पूर्व प्रेसीडेंट जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश को साथ लेकर एयरफोर्स वन विमान से गए थे।इस बार ट्रंप अपनी पत्नी मेलनिया और वरिष्ठ सहायकों के साथ गए लेकिन पूर्व राष्ट्रपति बाइडन को साथ ले जाना जरूरी नहीं समझा।
नवभारत विशेष से जुड़े सभी रोचक आर्टिकल्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बाइडन अपनी पत्नी जिल के साथ दूसरे विमान से रोम गए।ट्रंप को बाइडन से बहुत नफरत है क्योंकि 2020 के चुनाव में बाइडन ने उन्हें हरा दिया था और इस वजह से ट्रंप को लगातार दूसरा टर्म नहीं मिला था।कुछ माह पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर का 100 वर्ष की आयु में निधन हो गया।कार्टर को श्रद्धांजलि देते हुए ट्रंप ने बाइडन पर फिकरा कसा था।ट्रंप ने कहा था कि कार्टर खुशमिजाज इंसान के तौर पर चल बसे, वे बुरे आदमी नहीं थे लेकिन बाइडन से बुरा कोई भी नहीं है।’
लेख- चंद्रमोहन द्विवेदी के द्वारा