ट्रंप की नौटंकी का नया अंदाज (सौ. डिजाइन फोटो)
नवभारत डिजिटल डेस्क: पड़ोसी ने हमसे कहा, ‘निशानेबाज, अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप की सनक का जवाब नहीं! उन्होंने अपनी एआई जनरेटेड फोटो पोस्ट की है जिसमें वे कैथोलिक इसाइयों के धर्मगुरू पोप का परिधान पहने हैं।उनके गले में क्रास लटका है और अपने दाहिने हाथ की तर्जनी से पोप का पारंपरिक इशारा भी कर रहे हैं.’ हमने कहा, ‘व्यक्ति की अतृप्त आत्मा उसे ऐसी हरकत करने के लिए प्रेरित करती है।ट्रंप को लगा कि वह सिर्फ यूएस के प्रेसीडेंट हैं।
सारी दुनिया के कैथोलिक ईसाई उन्हें अपना सर्वोच्च मुखिया मानें इसलिए उन्होंने बहुरूपिए जैसी हरकत की है।बहुरूपिया को मराठी में सोंगाड्या कहते हैं।यह ट्रंप की नौटंकीबाजी है.’ पड़ोसी ने कहा, ‘निशानेबाज, अमेरिका के किसी राष्ट्रपति ने ऐसी हरकत नहीं की।वहां सिर्फ जॉन एफ केनेडी कैथोलिक थे जबकि अन्य राष्ट्रपति प्रोटेस्टेंट रहे हैं।प्रोटेस्टेंट वह होते हैं जिन्होंने पोप की राजसत्ता मानने का विरोध किया था।ब्रिटिश राजघराना प्रोटेस्टेंट है जिसने चर्च आफ इंग्लैंड के राजसत्ता पर प्रभाव-दबाव को चुनौती दी थी।कहीं ट्रंप की वेशभूषा में अपनी तस्वीर जारी कर ट्रंप खुद को दुनिया का मालिक या ईश्वर का दूत बताना तो नहीं चाहते?’
हमने कहा, ‘ट्रंप की यह हरकत अनुचित है।लोग इसकी आलोचना करते हुए ट्रंप पर पोप फ्रांसिस की मृत्यु का मजाक उड़ाने का आरोप लगा रहे हैं।अभी नए पोप का चुनाव होना बाकी है।कहीं ट्रंप इसके लिए अपनी उम्मीदवारी तो पेश नहीं कर रहे हैं?’ पड़ोसी ने कहा, ‘निशानेबाज, पोप अविवाहित रहते हैं जबकि ट्रंप अय्याश रहे हैं।एक मॉडल ने उनसे मुआवजा वसूल करने के लिए केस दायर कर रखा है।उनका अपना परिवार भी है।ट्रंप की तीसरी पत्नी मेलानिया हैं।ट्रंप की बेटी का नाम इवांका है और जैरेड कुशनर उनके दामाद है।’
नवभारत विशेष से जुड़े सभी रोचक आर्टिकल्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
हमने कहा, ‘ट्रंप के मित्र व टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने खुद की तुलना गौतम बुद्ध से कर डाली है।ट्रंप और मस्क चाहें तो खुद को नॉन बायोलाजिकल या ईश्वरीय अवतार भी बता सकते हैं।इसकी प्रेरणा लेने के लिए वह आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व महान अभिनेता एनटी रामाराव की पौराणिक फिल्में देख सकते हैं जिनमें वह राम, कृष्ण, विष्णु भगवान की भूमिका बखूबी निभाया करते थे।’
लेख- चंद्रमोहन द्विवेदी के द्वारा