आज का निशानेबाज (सौ.सोशल मीडिया)
नवभारत डिजिटल डेस्क: पड़ोसी ने हमसे कहा, ‘निशानेबाज, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ 119 रन बनाकर दिखा दिया कि वह वाकई हिटमैन हैं. उन्होंने 12 चौके और 7 छक्के जड़कर अंग्रेजों की हुलिया बिगाड़ दी और दिखा दिया कि वह शर्मा नहीं बल्कि सूरमा हैं. रोहित की दमदार पारी की वजह से इंग्लैंड 304 रन बनाने के बावजूद हार गया. खास बात यह है कि रोहित शर्मा ने वन डे इंटरनेशनल मैचों में 338 सिक्सर मारकर वेस्ट इंडीज के क्रिस गेल का 331 सिक्सर का रिकार्ड तोड़ दिया।’ हमने कहा, ‘आप हिटमैन की इतनी तारीफ कर रहे हैं लेकिन क्रिकेट में बाउंड्री के करीब फील्डिंग करनेवाला थर्ड मैन भी तो होता है।
व्यापारिक सौदों से लेकर राजनीति तक आपको बिचौलिए या मिडलमैन मिल जाएंगे. फिल्मों में धर्मेंद्र को उनकी जवानी के दिनों में ही-मैन कहा जाता था. ‘जंजीर’ और ‘दीवार’ जैसी फिल्मों के बाद अमिताभ बच्चन एंग्री यंग मैन कहलाने लगे थे. गुलशन ग्रोवर को बैडमैन कहा जाता था. कार्टून की दुनिया में आरके लक्ष्मण का कॉमन मैन जाना पहचाना पात्र था. ‘नवभारत’ में लगभग 4 दशक तक प्रकाशित ‘भोलाराम’ का पॉकेट कार्टून भी कॉमन मैन का प्रतीक थ।.’ पड़ोसी ने कहा, ‘निशानेबाज, जब कॉमन मैन खुद को स्पेशल मैन समझने लगे और जनता से दूर हो जाए तो उसका पतन हो जाता है।
दिल्ली के चुनाव ने यह दिखा दिया कि पॉलिटिक्स में कैसा उलटफेर होता है. कॉमन मैन वाली पार्टी ने 10 साल दिल्ली में राज किया. अब वहां ‘भगवा मैन’ वाली पार्टी चुनकर आ गई है जिसे भाजपा कहते हैं. इस चुनाव में कोई भी कांग्रेस मैन नहीं जीत पाया.’ हमने कहा, ‘आपने सुपर मैन की फिल्म देखी होगी जिसमें वह अपना लाल चोगा फैलाकर आसमान में उड़ता है और उड़ते हवाई जहाज को भी रोक लेता है. किसी ऊंची बिल्डिंग को हाथ का सहारा देकर गिरने से बचा लेता है. घास के ढेर में छुपी सुई खोज निकालता है।
नवभारत विशेष से संबंधित ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
वायुसेना में एयरमैन की भर्ती होती है. सेना में राइफल मैन हुआ करते हैं. अंतरिक्ष में जानेवाले एस्ट्रोनॉट को स्पेसमैन कहते हैं. टेलीफोन विभाग में लाइनमैन रहता है. रेलवे क्रासिंग पर गेटमैन तैनात रहता है.’ पड़ोसी ने कहा, ‘निशानेबाज, आपको भी मराठी में लक्ष्यवेधी और अंग्रेजी में मार्क्समैन कह सकते हैं. बताइए कैसी रही!’
लेख- चंद्रमोहन द्विवेदी के द्वारा