
90 घंटे काम करो सब कुछ छोड़ वर्कोहलिक बनो (सौ.डिजाइन फोटो)
नवभारत डिजिटल डेस्क: पड़ोसी ने हमसे कहा, ‘‘निशानेबाज, देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं। जवाहरलाल नेहरू ने राष्ट्र निर्माण को ध्यान में रखते हुए जनता को नारा दिया था- आराम हराम है! कवि आजाद शाहू ने इस पर गीत लिखा था- आराम हराम है, काम करो- काम करो, ये नया पैगाम है, काम करो- काम करो! कर्मठता पर जोर देते हुए इन्फोसिस के सहसंस्थापक नारायणमूर्ति ने हर सप्ताह 70 घंटे काम करने का आवाह्न किया था। अब उनसे भी आगे निकले एल एंड टी जैसी बड़ी कंपनी के चेयरमैन एसएन सुब्रह्यमण्यम ने कर्मचारियों को रविवार सहित 90 घंटे काम करने का सुझाव देते हुए कहा कि आप घर में बैठकर क्या करते हैं? आप अपनी पत्नी का चेहरा कब तक देखोगे?’’ हमने कहा, ‘‘पत्नी को जीवनसंगिनी कहते हैं।
उर्दू में बीवी को शरीक-ए-हयात कहा जाता है। कवि गोपाल प्रसाद व्यास ने कविता लिखी थी- पत्नी को परमेश्वर मानो! हिंदी के महान साहित्यकार व ‘सरस्वती’ पत्रिका के संपादक आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी ने अपनी दिवंगत पत्नी की स्मृति में उनकी मूर्ति स्थापित कर ‘पत्नी मंदिर’ बनवाया था। पत्नी की सम्मान रक्षा के लिए राम ने रावण का वध किया। श्रीकृष्ण अपनी पत्नी सत्यभामा के कहने पर देवराज इंद्र के नंदनकानन से कल्पवृक्ष उखाड़कर द्वारका ले आए थे। भीम ने दु:शासन का वध कर अपनी पत्नी द्रौपदी की प्रतिज्ञा पूरी की थी। भगवान विष्णु अपनी पत्नी लक्ष्मी से इतना प्रेम करते हैं कि अपने ससुराल क्षीरसागर में शेष शय्या पर लेटे रहते हैं। एल एंड टी चेयरमैन को यह बातें मालूम नहीं होंगी इसीलिए वह पत्नी का अवमूल्यन कर रहे हैं।
नवभारत विशेष से संबंधित ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
फिल्म ‘गाइड’ में पुरातत्ववेत्ता मार्को (किशोर शाहू) अपनी पत्नी रोजी (वहीदा रहमान) की उपेक्षा कर अपने कामकाज में डूबा रहता है तो रोजी उसे छोड़कर राजू गाइड (देव आनंद) को अपना लेती है। पति यदि 90 घंटे काम करेगा तो उसके वैवाहिक जीवन पर विपरीत असर पड़ेगा। वह रोबोट बनकर रह जाएगा। काम के घंटे बहुत अधिक बढ़ा देने से काम की क्वालिटी घट जाएगी। इंसान के पास दिमाग रहता है। उसे कोल्हू का बैल नहीं बनाया जा सकता।’’ पड़ोसी ने कहा, ‘‘निशानेबाज, इसीलिए आरपीजी एंटरप्राइजेस के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने कहा कि वर्क-लाइफ बैलेंस या कामकाज और जीवन में संतुलन आवश्यक है।’’
लेख- चंद्रमोहन द्विवेदी के द्वारा






