Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest Hindi News
X
  • देश
  • महाराष्ट्र
  • विदेश
  • खेल
  • मनोरंजन
  • नवभारत विशेष
  • वायरल
  • धर्म
  • लाइफ़स्टाइल
  • बिज़नेस
  • करियर
  • टेक्नॉलजी
  • यूटिलिटी न्यूज़
  • फैक्ट चेक
  • हेल्थ
  • ऑटोमोबाइल
  • वीडियो

  • वेब स्टोरीज
  • फोटो
  • होम
  • विडियो
  • फटाफट खबरें

नवभारत विशेष: खतरनाक हुई चारधाम यात्रा, 6 सप्ताह में 5 हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त

15 जून की सुबह 5.18 पर केदारनाथ से गुप्तकाशी के लिए 407 हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी, जो कि आमतौर से 10 मिनट की यात्रा है। चंद मिनट बाद ही यह हेलिकॉप्टर गुप्तकाशी के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया इसमें 7 लोगों की मौत हुई।

  • By दीपिका पाल
Updated On: Jun 17, 2025 | 01:22 PM

6 सप्ताह में 5 हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त (सौ. डिजाइन फोटो)

Follow Us
Close
Follow Us:

नवभारत डिजिटल डेस्क: आर्यन एविएशन द्वारा चलाए जाने वाले बेल 407 हेलिकॉप्टर ने 15 जून की सुबह 5.18 पर केदारनाथ से गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरी, जो कि आमतौर से 10 मिनट की यात्रा है। चंद मिनट बाद ही यह हेलिकॉप्टर गुप्तकाशी के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया और इसमें सवार सभी 7 व्यक्तियों की मौत हो गई, जिनमें पांच तीर्थयात्री थे। मृतकों में जयपुर के रहने वाले 37-वर्षीय पायलट कैप्टन राजवीर सिंह चौहान भी हैं, जिन्होंने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद से रिटायर होने के बाद अक्टूबर 2024 में आर्यन एविएशन ज्वाइन की थी। उन्हें 2,000 से अधिक उड़ान घंटों का अनुभव था।

वह अपने पीछे अपनी पत्नी (जो सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल हैं) और चार माह के जुड़वा बच्चे छोड़ गए हैं। मृतकों में महाराष्ट्र के यवतमाल निवासी जायसवाल दंपति व उनका 23 माह का बच्चा भी शामिल था। प्रारंभिक जांच से मालूम होता है कि घने बादलों के कारण पायलट को कुछ दिखाई नहीं दिया और वह पहाड़ से टकरा गए। वैसे इस दुर्घटना के सही कारणों की जांच एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इंवेस्टीगेशन ब्यूरो करेगा। रुद्रप्रयाग पुलिस ने आर्यन एविएशन के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।

इस वर्ष की चारधाम यात्रा के दौरान यह दूसरी भयावह हेलिकॉप्टर दुर्घटना है। इससे पहले 9 मई को गंगोत्री जा रहा हेलिकॉप्टर गंगनानी के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 6 लोगों की मौत हुई थी। इस तरह मृतकों की संख्या 13 हो गई है। चारधाम यात्रा के दौरान पिछले 39 दिनों के दौरान कुल पांच हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं। 12 मई को हेलिकॉप्टर तीर्थयात्रियों को सरसी से लेकर बद्रीनाथ लौट रहा था कि उसे उखीमठ के एक स्कूल के खेल के मैदान में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। 17 मई को एम्स ऋषिकेश की हेली-एम्बुलेंस केदारनाथ हेलीपैड के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गई, क्योंकि उसका पिछला हिस्सा खराब हो गया था। 7 जून को केदारनाथ जा रहे हेलिकॉप्टर को सड़क पर ही इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी, क्योंकि टेक-ऑफ करते ही उसमें तकनीकी खराबी आ गई और पायलट गंभीर रूप से घायल हो गया। ये घटनाएं चीख-चीखकर कह रही हैं कि चारधाम के तीर्थयात्रियों के लिए हेलिकॉप्टर का सफर सुरक्षित बनाया जाए।

सम्बंधित ख़बरें

चेक बाउंस केस में अब वॉट्सऐप-ईमेल पर आएगा समन, उत्तराखंड हाईकोर्ट का ऐतिहासिक फैसला

अंकिता भंडारी केस: BJP नेता दुष्यंत गौतम का कांग्रेस-AAP पर एक्शन, ठोका इतने करोड़ का मानहानि केस

अंकिता हत्याकांड मामला: पूर्व विधायक सुरेश राठौर के घर नोटिस चस्पा, फरार उर्मिला के खिलाफ वारंट

बेटियों की ‘कीमत’ लगाने वाले आप कौन? कैबिनेट मंत्री के पति के बयान पर खौला बिहार का खून, भारी बवाल

न एयर ट्रैफिक कंट्रोल न ही राडार

सवाल यह है कि चारधाम यात्रा के दौरान हेलिकॉप्टर इतनी निरंतरता के साथ दुर्घटनाग्रस्त क्यों हो रहे हैं? इसके अनेक कारण हैं। केदारनाथ में न एयर ट्रैफिक कंट्रोल है, न राडार कवरेज है और न ही रियल टाइम में मौसम की मॉनिटरिंग होती है, इसके बावजूद यात्रा के दौरान रोजाना ही हेलिकॉप्टर अंदर व बाहर उड़ान भरते हैं, दृश्य संकेत व रेडियो कॉल्स के भरोसे पर और वह भी भारत के सबसे खतरनाक वायु गलियारों में। दरअसल, उचित व सुरक्षित प्रबंध किए बिना ही तीर्थयात्रा को कमर्शियल कर दिया गया है, ताकि अधिक से अधिक आर्थिक लाभ कमाया जा सके। चारधाम की यात्रा कठिन है। इसलिए पहले बहुत कम लोग जाया करते थे और वह भी पैदल, टट्ट गाइडों के कंधों पर सवार होकर। हेलिकॉप्टर सेवा शुरू होने के बाद लाखों लोग दर्शन के लिए जाने लगे हैं। इसलिए उनके लिए व्यवस्था तो अच्छी, स्तरीय व सुरक्षित होनी चाहिए, लेकिन इसी में ही लापरवाही बरती जा रही है।

प्रतिदिन 250 से 300 उड़ानें

इस अव्यवस्था में केदारनाथ के आसमान में हेलिकॉप्टर की रोजाना 250-300 उड़ानें भरी जा रही थीं। इस मंडराते खतरे को मद्देनजर रखते हुए पिछले सप्ताह डीजीसीए ने हस्तक्षेप किया और हेलिकॉप्टर उड़ानें 9 प्रति घंटा तक सीमित कर दीं। अब रोजाना 152 उड़ानें भरी जा रही हैं और हालिया दुर्घटना को देखते हुए यह भी ज्यादा ही प्रतीत हो रही हैं। गौरतलब है कि जब ऐसी ही एक दुर्घटना 2022 में हुई थी तो सरकार द्वारा अनेक सुरक्षात्मक कदम उठाने की घोषणा की गई थी।

तीन कैमरा लगाए गए, एक केदारनाथ प्रवेश पॉइंट पर, दूसरा रूद्र पॉइंट पर और तीसरा बेस कैंप पर, ताकि उड़ान भरने से पहले पायलट स्थितियों का मूल्यांकन कर लें। जब तक केदारनाथ को उचित एविएशन सिस्टम और सख्त एसओपी (स्टैण्डर्ड ऑपरेटिंग सिस्टम) नहीं मिलेगा, तब तक पायलट अंधेरे में ही उड़ान भरते रहेंगे। पायलट को अपनी आंखों व अंदाजे से ही उड़ान भरनी पड़ती है। नतीजतन दुर्घटना की आशंका निरंतर बनी रहती है।

लेख- विजय कपूर के द्वारा

5 helicopter crashes in 6 weeks during chardham yatra

Get Latest   Hindi News ,  Maharashtra News ,  Entertainment News ,  Election News ,  Business News ,  Tech ,  Auto ,  Career and  Religion News  only on Navbharatlive.com

Published On: Jun 17, 2025 | 01:22 PM

Topics:  

  • Chardham Yatra
  • Kedarnath Dham
  • Uttarakhand

Popular Section

  • देश
  • विदेश
  • खेल
  • लाइफ़स्टाइल
  • बिज़नेस
  • वेब स्टोरीज़

States

  • महाराष्ट्र
  • उत्तर प्रदेश
  • मध्यप्रदेश
  • दिल्ली NCR
  • बिहार

Maharashtra Cities

  • मुंबई
  • पुणे
  • नागपुर
  • ठाणे
  • नासिक
  • अकोला
  • वर्धा
  • चंद्रपुर

More

  • वायरल
  • करियर
  • ऑटो
  • टेक
  • धर्म
  • वीडियो

Follow Us On

Contact Us About Us Disclaimer Privacy Policy Terms & Conditions Author
Marathi News Epaper Hindi Epaper Marathi RSS Sitemap

© Copyright Navbharatlive 2026 All rights reserved.