वाशिम. कोरोना वायरस के संक्रमण का संकट अभी अधिक तर कम हो गया है़ विगत अनेक महीनों से घर में ही फंसे हुए अनेकों को दीपावली की छुट्टियों में पर्यटन का प्लानिंग बना लिया है़ इस दौरान ट्रेन से यात्रा करनेवालों को असुविधा व भीड़ को टालने के लिए दक्षिण मध्य रेलवे विभाग ने नियोजन करके तिरुपति पर्यटन के लिए 10 उत्सव विशेष ट्रेन शुरू की है़
अकोला-वाशिम-हिंगोली-नांदेड इन शहरों के व इस क्षेत्र के ग्रामीण भागों के अनेक दर्शन के लिए ट्रेन से ही तिरुपति जाते है़ दीपावली दौरान रेलयात्रियों की भीड़ अधिक रहती है़ कोरोना वायरस के संक्रमण पर यह प्रकार टालने के लिए दक्षिण मध्य रेलवे विभाग ने 10 नई उत्सव विशेष ट्रेन शुरू की है़ इस में 07605 क्रमांक की तिरुपति से अकोला यह विशेष ट्रेन अब 29 अक्टूबर और 5 व 12 नवंबर को तिरुपति से निकलेगी़.
इसी प्रकार से 07606 क्रमांक की अकोला से तिरुपति यह विशेष ट्रेन अकोला से 31 अक्टूबर और 7 व 14 नवंबर को निकलेगी़ दोनों रेलवे पूर्णता आरक्षित होकर वाशिम, हिंगोली, बसमत, पूर्णा, नांदेड, मुतखेड, धर्माबाद, निजामबाद, कामारेडी, काचिकुडा, महबुब नगर, कर्नुल सिटी, अनंतपुर, धर्मावरम, कादिरी, मदनपल्ली रोड, पिलर, पाकाला इन रेलवे स्थानकों पर दोनों दिशा में रुकेगी़ ऐसी व्यवस्था की गई है़ ऐसी जानकारी नांदेड के जनसंपर्क कार्यालय से प्राप्त हुई है़
इस संबंध में स्थानीय डीआरयूसीसी सदस्य महेंद्रसिंह गुलाटी ने बताया कि दीपावली छुट्टियों में हैदराबाद, तिरुपति जानेवाली रेलयात्रियों की संख्या अधिक रहती है़ जिससे इस मार्ग पर विशेष ट्रेन शुरू करने की मांग की गई थी़ जिसकी रेलवे प्रशासन ने दखल लेकर इस मार्ग पर विशेष ट्रेन शुरू की है़ इस से जिले के रेलयात्रियों के लिए सुविधा प्राप्त होगी़.