तेजपत्ता के इस उपाय से बन सकते धनवान
Tej Patta Ke Upay: भारतीय घरों में भोजन में स्वाद बनाने के लिए तेजपत्ता का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन शायद ही कम ही लोगों को पता होगा कि इसके कई ज्योतिष लाभ भी हैं। ऐसे में अगर आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। घर में अक्सर कलह रहता है या नजर दोष के शिकार हैं तो आपको तेज पत्ते के टोटके जरूर आजमाना चाहिए । आइए जानते है तेज पत्ते के टोटके
आर्थिक तंगी से निजात पाने के उपाय
अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान है तो आप तेजपत्ते का उपाय कर सकते हैं। इसके लिए आप सुबह स्नान के पश्चात मां लक्ष्मी की पूजा करें और उनके चरणों तेजपत्ता अर्पित करें। कहते हैं कि यह उपाय करने से मां लक्ष्मी उस जातक की झोली धन-दौलत से भर देती हैं।
नजर दोष उतारने के उपाय
अगर आप नजर दोष के शिकार हैं तो परेशान न हों। इससे मुक्ति पाने के लिए आप एक चम्मच नमक और 7 तेजपत्ता लें। इसके बाद उन्हें प्रभावित व्यक्ति के ऊपर से 7 बार उतारकर किसी पेड़ के नीचे रख दें। कहते हैं कि ऐसा करने से नजर दोष उतर जाता है।
मनोकामना पूरी करने के उपाय
अगर आपके मन में ऐसी कोई इच्छा है, जो अब तक पूरी नहीं हो पाई है तो आप एक तेजपत्ता पर सिंदूर की मदद से अपनी इच्छा लिख दें। इसके बाद उसे किसी मंदिर में जाकर रख दें। मान्यता है कि इस उपाय से मनुष्य की मनोकामना पूर्ति की राह में आ रही रुकावट दूर हो जाती है।
तेजपत्ता का ये उपाय बनाएगा धनवान
“बेवजह धन हानि के साथ एक भी पैसा नहीं रुकता है, तो शुक्रवार के दिन एक तेजपत्ता लें और मां लक्ष्मी के चरणों में रखें। इसके बाद मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा करें। अंत में तेज पत्ता को उठाकर अपनी पर्स में रख लें। ऐसा करने से कभी भी धन की कमी नहीं होगी। पर्स में हमेशा पैसा रहेगा।
इसे भी पढ़ें : मूली खाने के हैं कई लाजवाब फ़ायदे, जानिए हेल्थ के लिए किन मामलों में करता है यह औषधि का काम
काम में सफलता पाने के उपाय
किसी भी काम को करने जा रहे हैं तो उसमें किसी न किसी तरह की बाधा आ रही है या फिर कोई काम बनते बनते बिगड़ जाते हैं तो शनिवार के दिन 5 तेजपत्ता और 5 काली मिर्च लेकर जला दें। ऐसा करने से घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाएगी.”