अक्षय तृतीया पर शादी करना क्यों होता है शुभ (सौ.सोशल मीडिया)
Akshaya Tritiya 2025: शादियों का सीजन चल रहा है इस सीजन में हर कोई कुंडली मिलान के साथ शादी की तारीख पंचाग वगैरह देखकर निकालते है। यहां पर अक्षय तृतीया इस बार 30 अप्रैल 2025 को पड़ रही है इस दिन विवाह के लिए सबसे खास दिनों में से एक मानते है। इसके अलावा अक्षय तृतीया को शुभ दिन मानते हुए नए काम की शुरुआत, सोना-चांदी, वाहन, बही खाता आदि की खरीदी भी की जाती है।
आखिर अक्षय तृतीया पर विवाह करना क्यों शुभ माना जाता है इसके पीछे कौन सा कारण छिपा है चलिए जानते हैं।
आपको बता दें कि अक्षय तृतीया के मौके पर सबसे ज्यादा शादियां होती हैं। इस दिन सामूहिक विवाह भी कराए जाते हैं।
यहां पर ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन जो लोग भी विवाह के बंधन में बंधते हैं। उन्हें जीवन भर साथ रहने का वरदान मिलता है। वहीं पर पति-पत्नी के बीच प्रेमभाव बना रहता है। दंपति किसी विवाद के शिकार नहीं होते है। कहते हैं कि, इस दिन के शुभ होने का कारण सूर्य और चंद्रमा के सबसे उच्चवल चरण में होने से होता है। अक्षय तृतीया के मौके पर किसी प्रकार के मुहूर्त की आवश्यकता नहीं होती है। इस दिन अबूझ मुहूर्त रहता है..अबूझ का मतलब है कि बिना मुहूर्त निकाले भी इस दिन शादी कर सकते हैं।
जिन लोगों की कुंडली नहीं मिलती है, लेकिन विवाह करना चाहते हैं तो अक्षय तृतीया के दिन विवाह करें। कहा जाता है कि अक्षय तृतीया पर विवाह करके बेमेल कुंडली के सभी नकारात्मक प्रभावों से छुटकारा पा सकते हैं।
धर्म की खबरें जानने के लिए क्लिक करें…
आप अगर विवाह जल्दी नहीं होने की समस्या से परेशान है तो इसके लिए आप अक्षय तृतीया के दिन उपाय खोज सकते है…