नारियल से जुड़े उपाय (सौ.सोशल मीडिया)
Coconut Remedies In Astrology: हिंदू धर्म में किसी भी देवी-देवता की पूजा हो या फिर कोई शुभ एवं मांगलिक कार्य उसकी शुरुआत हमेशा नारियल से फोड़कर या फिर चढ़ाकर उसी पूजा के बाद ही होती है। क्योंकि, हिंदू धर्म में तमाम देवी-देवताओं को नारियल चढ़ाने की विशेष परंपरा रही है।
ज्योतिष शास्त्र में नारियल से जुड़े कई उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करके आप अपने जीवन में आ रही तमाम तरह की बाधाओं को दूर करके सुख-सौभाग्य प्राप्त कर सकते है। ऐसे में आइए जानते हैं नारियल के सरल ज्योतिष उपाय के बारे में-
ज्योतिषियों के अनुसार, अगर आप बिज़नेस में किसी समस्या का सामना कर रहे हैं, तो गुरुवार के दिन पीले कपड़े में नारियल को लपेट लें और उसपर जनेऊ रख कर श्री हरि को अर्पित करें। मान्यता कि इस उपाय को करने से व्यवसाय में आ रही परेशानी से छुटकारा मिलता है और कार्य में सफलता प्राप्त होती है।
कहते है,रोग को दूर करने के लिए नारियल का उपाय अधिक लाभकारी साबित होता है। नारियल को मंगलवार या शनिवार को रोगी के ऊपर से 21 बार वारकर किसी जगह पर रख दें। ऐसा माना जाता है कि इस टोटके को करने से सभी रोग दूर होते हैं।
आर्थिक तंगी दूर करने के लिए शुक्रवार को लाल वस्त्र धारण कर मां लक्ष्मी की विधिपूर्वक पूजा करें और प्रिय चीजों का भोग लगाएं। इसके बाद नारियल को लाल कपड़े में बांधकर मंदिर में रख दें। माना जाता है कि इससे आर्थिक तंगी खत्म होती है और धन लाभ के योग बनते हैं।
ज्योतिष बताते हैं कि, जीवन में आने वाले संकटों से छुटकारा पाने के लिए मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करें और उन्हें नारियल और लाल चोला चढ़ाएं। इससे सभी संकट और रोग दूर होंगे।
ये भी पढ़ें- कालसर्प दोष से मुक्ति पाने का अवसर, ‘नाग दिवाली’ के दिन शुभ मुहूर्त में करें पूजा, जानिए इसका महत्व
ज्योतिष के अनुसार, राहु-केतु के दोष को दूर करने के लिए शनिवार के दिन एक नारियल में चीनी भर कर किसी एकांत स्थान में जाकर जमीन में गाड़ देना चाहिए। मान्यता है कि इस उपाय को करने पर शीघ्र ही लाभ होता है।