अक्षय तृतीया पर बन रहे है शुभ योग (सौ.सोशल मीडिया)
Akshaya Tritiya: 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया मनाई जाएगी। हिन्दू धर्म में अक्षय तृतीया का बड़ा महत्व है। अक्षय तृतीया का पावन पर्व हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है। ज्योतिषयों के अनुसार, अक्षय तृतीया एकमात्र ऐसा दिन होता है, जब किसी भी शुभ कार्य के लिए मुहूर्त देखने की जरूरत नहीं होती है।
इसे सर्वार्थ सिद्धि का दिन माना जाता है, यानी इस दिन किए गए सभी कार्य सफल होते हैं और शुभ फल देते हैं। इस शुभ एवं पावन तिथि पर विशेष रूप से सूर्यदेव, देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा की जाती है, जिससे जीवन में सकारात्मकता और समृद्धि आती है।
वहीं, ज्योतिषयों के अनुसार, इस बार अक्षय तृतीया पर कई दुर्लभ योग बन रहे हैं। ऐसे में कुछ विशेष उपाय करने से घर में सुख-शांति के साथ धन लाभ के योग बनेंगे। आइए जानते है इस बारे में।
अक्षय तृतीया पर बन रहे है शुभ योग
आपको बता दें, इस बार अक्षय तृतीया पर सर्वार्थ सिद्धि योग, शोभन योग और रवि योग इस दिन बन रहे हैं। सर्वार्थ सिद्धि योग किसी भी कार्य को सिद्ध करने में सहायक है, वही शोभन योग शुभता का संकेत देता है और रवि योग कार्यों में सफलता और समृद्धि लाता है।
इन तीनों योगों का साथ अक्षय तृतीया को अत्यधिक फलदायक बनाता है। मान्यता है कि ऐसे में अक्षय तृतीया के दिन कुछ विशेष उपाय करने से व्यक्ति को मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है।
अक्षय तृतीया के दिन ये उपाय करना बड़ा शुभ
माता लक्ष्मी, धन के देवता कुबेर की पूजा
अक्षय तृतीया पर माता लक्ष्मी की पूजा का विशेष महत्व होता है ऐसा में इस दिन माता लक्ष्मी के साथ धन के देवता कुबेर की विधि-विधान से पूजा करनी करनी चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से व्यक्ति की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है।
सूर्य देव को अर्घ्य
अक्षय तृतीया के दिन सूर्योदय के समय तांबे के बर्तन में जल भर लें. उसके बाद सूर्य देव को अर्घ्य दे। कहते हैं ऐसा करने से व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और कष्टों से मुक्ति भी मिलती है।
तुलसी के पास जलाएं दीपक
इस दिन घर के मुख्य द्वार, तिजोरी, पूजा घर, रसोई, तुलसी के पास दीपक जरूर जलाएं। इस उपाय से घर में मां लक्ष्मी की कृपा होती है, साथ ही धन लाभ को योग बनते हैं।
धर्म की खबरें जानने के लिए क्लिक करें…
दान करें
अक्षय तृतीया के दिन दान का खास महत्व है। इस दिन गुड़, चावल, सोना, घी, जल और वस्त्र का दान करें। मान्यता है इससे घर में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है।