नमक के पानी का टोटका बड़ा कारगर (सौ.सोशल मीडिया)
Astro Tips: नमक हमारे खानपान का एक जरूरी हिस्सा हैं। इसके बिना खाना खाने के बारे में तो हम सोच भी नहीं सकते हैं। आपको बता दें, केवल खाने में इस्तेमाल नहीं होता बल्कि इसके कुछ ज्योतिष और वास्तु उपाय भी हो सकते हैं जो कई छोटी बड़ी परेशानियों को दूर कर सकते हैं।
नमक से नजर उतारने का टोटका तो दादी-नानी के समय से चलता आ रहा है लेकिन क्या आप जानते हैं कि नमक के पानी का टोटका कितना कारगर और अचूक हो सकता हैं। ऐसे में आज इस कड़ी में हम नमक के पानी के उपाय बताने जा रहे हैं आइए जानते है इस बारे में –
नमक के पानी का टोटका बड़ा कारगर
शनि और राहु दोष से मुक्ति
ज्योतिषशास्त्र की मानें तो, नमक शनि और राहु का प्रतिनिधित्व करता है ऐसे में जब भी शनि या राहु का दोष हो नमक के पानी से हाथ धोएं तो ऐसे दोष से छुटकारा मिल सकता हैं। ग्रहों का बुरा प्रभाव कम होगा और मान शांत होगा और परेशानियों का अंत होगा।
मानसिक अशांति से मुक्ति
मानसिक अशांति से मुक्ति के लिए नमक के पानी का टोटका बड़ा कारगर होता हैं। मन को शांति चाहिए या मन की नकारात्मक सोच से छुटकारा चाहिए तो नमक के पानी से हाथ धोएं। इस उपाय को करने से मानसिक शांति तो मिलेगी साथ ही आत्मविश्वास बढ़ा हुआ महसूस होगा।
आर्थिक तंगी से मुक्ति
वास्तु शास्त्र की मानें तो आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए नमक के पानी से हाथ धोएं। ऐसा करने से धन की कमी तो दूर होगी ही इसके साथ ही घर में समृद्धि और सकारात्मकता का प्रवेश भी होगा।
बुरी नजर से मुक्ति
अगर बार बार नजर लग जाती है, किसी भीड़ वाली जगह से आने के बाद सिर भारी भारी लगता है तो यह बुरी नजर लगने का संकेत हो सकता है। ऐसे में नमक के पानी का उपाय कर सकते हैं। शरीर से नकारात्मक का नाश हो जाता है और मन स्थिर होता है।
धर्म की खबरें जानने के लिए क्लिक करें…
नमक के पानी से हाथ धोते समय इन बातों का रखें ध्यान
आपको बता दें, नमक के पानी से हाथ धोते समय ध्यान रखें कि ऐसा बार बार या ज्यादा बार न करें। अगर ऐसा अधिक किया गया तो जीवन पर राहु और शनि का प्रभाव बढ़ने लगेगा। ध्यान रहे कि गुरुवार को नमक न इस्तेमाल करें, नहीं तो बृहस्पति को कमजोर होकर समस्याएं पैदा कर सकता है।