मासिक कृष्ण जन्माष्टमी पर करें श्रीकृष्ण से जुड़े अचूक उपाय (सौ.सोशल मीडिया)
Masik Krishna Janmashtami 2025: हर महीने में आने वाली कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि भगवान कृष्ण की पूजा-अर्चना के लिए खास मानी गई है, क्योंकि इस तिथि पर मासिक कृष्ण जन्माष्टमी का व्रत किया जाता है। ऐसे में मार्च में मासिक कृष्ण जन्माष्टमी का व्रत 22 मार्च के दिन रखा जाएगा।
इस शुभ मौके पर श्रीकृष्ण की विशेष पूजा की जाती है। ध्यान दें कि जीवन में खुशियों के आगमन का आशीर्वाद पाना हो, या संतान की अच्छी सेहत व सुख समृद्धि की अच्छा हो तो मासिक कृष्ण जन्माष्टमी पर कुछ विशेष उपाय किए जा सकते हैं। आइए जानते इस बारे में-
मासिक कृष्ण जन्माष्टमी पर करें श्रीकृष्ण से जुड़े अचूक उपाय
बांसुरी अर्पित करें
मासिक जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण को बांसुरी भेंट में अर्पित करें और उनका अभिषेक करें। ऐसा करने से भगवान कृष्ण प्रसन्न होते है और अपनी असीम कृपा भक्तों पर बनाये रखते हैं।
श्रीकृष्ण का अभिषेक
मासिक कृष्ण जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण का दही और शहद से अभिषेक करने से और फिर पीले रंग के फूल और वस्त्र अर्पित करने से लाभ होता है।
मासिक जन्माष्टमी पर अगर श्रीकृष्ण का अभिषेक गंगाजल से करें और पीला चंदन लगाएं तो भगवान अति प्रसन्न होते है।
मासिक जन्माष्टमी पर अगर कच्चे दूध और गंगाजल से श्रीकृष्ण का अभिषेक करेंगे तो घर में धन-धान्य की कभी कमी नहीं होगी।
संतान के लिए उपाय
मासिक कृष्ण जन्माष्टमी पर अगर श्रीकृष्ण को मोर पंख अर्पित करें को घर में सकारात्मक ऊर्जा फैलती है और संतान पक्ष की समस्याएं दूर होती है।
मासिक जन्माष्टमी पर संतान गोपाल स्तोत्र का पाठ करना अति शुभ होता है। इस उपाय को करने से संतान रोग दोष से दूर रहती है।
भोग के उपाय
मासिक जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण का आशीर्वाद पाना है तो गाय को चारा खिलाने का आसान उपाय करें।
मासिक जन्माष्टमी पर अगर श्रीकृष्ण को भोग के रूप में लड्डू, माखन, मिश्री अर्पित करें तो व मोर पंख चढ़ाएं तो घर में खुशहाली आएगी।
धर्म की खबरें जानने के लिए क्लिक करें…
मासिक जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण को तुलसी दल और खीर का भोग अर्पित करने से घर की समृद्धि बढ़ती है।
श्री कृष्ण की कृपा पाने के लिए मासिक जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल की सेवा करें। अच्छे अच्छे भोग अर्पित करें।