राशि अनुसार भाई को लगाएं ये खास तिलक (सौ.सोशल मीडिया)
Rakhi Tilak On Zodiac Signs : भाई-बहनों के पवित्र रिश्ते का प्रतीक रक्षाबंधन का पावन पर्व इस बार 9 अगस्त को पूरे देशभर में मनाया जाएगा। हिंदू मतों के अनुसार, रक्षाबंधन सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि भाई-बहन के रिश्ते की मजबूती, विश्वास और अटूट प्रेम का उत्सव भी है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उससे जीवन भर सुरक्षा और साथ निभाने का वचन लेती हैं।
वहीं, इस दिन भाई भी अपनी बहन की रक्षा, सम्मान और सुख-समृद्धि का संकल्प लेते हैं। यह पर्व भारतीय संस्कृति की उन भावनाओं को उजागर करता है जो रिश्तों को आत्मिक स्तर पर जोड़ती है।
हर साल की तरह इस बार भी रक्षाबंधन विशेष है, लेकिन अगर हम इस पावन अवसर पर ज्योतिष-शास्त्र की मान्यता के अनुसार तिलक करें, तो यह न केवल भाई-बहन के रिश्ते को और प्रगाढ़ बनाएगा, बल्कि भाई के भाग्य को भी नई ऊंचाइयों तक पहुंचा सकता है।
ज्योतिष-शास्त्र के अनुसार, 9 अगस्त 2025 को मनाए जाने वाले रक्षाबंधन पर राशि अनुसार तिलक की विधि अपनाने से जीवन में सुख, शांति और सफलता के द्वार खुल सकते हैं। आइए जानते हैं कि किस राशि के भाई को किस विशेष वस्तु से तिलक करना शुभ रहेगा।
ज्योतिषयों के अनुसार मेष राशि के भाई को लाल चंदन या कुमकुम का तिलक लगाना शुभ होता है। यह तिलक उनके आत्मविश्वास, साहस और उर्जात्मक प्रभाव को बढ़ाता है।
वृषभ राशि वालों को चंदन में गुलाब जल मिलाकर तिलक करें। यह उनके मन को शांति देता है और जीवन में सौभाग्य लाता है।
मिथुन राशि के भाइयों को केसर से तिलक करें। इससे उनकी वाणी में मधुरता और सोच में स्पष्टता आती है।
कर्क राशि के भाई को चंदन और अक्षत यानी चावल से तिलक करना शुभ होता है, जिससे उनका भावनात्मक संतुलन बना रहता है।
सिंह राशि के जातकों को हल्दी या केसर से तिलक करना चाहिए। यह उन्हें नेतृत्व क्षमता और आत्मबल प्रदान करता है।
कन्या राशि के भाई के लिए सफेद चंदन या गोरोचन का तिलक उत्तम होता है, जो मानसिक शांति और संतुलन को बढ़ाता है।
तुला राशि के भाइयों को गुलाबी चंदन से तिलक करें। यह उनकी सौम्यता और संतुलित सोच को सशक्त बनाता है।
इस राशि के लिए लाल कुमकुम और अक्षत का तिलक शुभ माना गया है, जिससे भाई में साहस, दृढ़ता और ऊर्जा का संचार होता है।
धनु राशि के भाइयों को पीले चंदन या हल्दी से तिलक करना चाहिए। यह उनकी धार्मिक प्रवृत्ति और ज्ञानवृद्धि को बढ़ाता है।
मकर राशि के भाई को काले तिल और चंदन से तिलक करें, जिससे उनके जीवन की बाधाएं दूर होती हैं और कार्यों में सफलता मिलती है।
कुंभ राशि वालों को नीला चंदन या हल्के नीले गुलाल से तिलक करें। यह उनके विचारों में स्थिरता और रचनात्मकता लाता है।
ये भी पढ़े-रक्षाबंधन के दिन जरूर करें ये 5 काम, धन से जुड़ी समस्या से मिलेगा छुटकारा
मीन राशि के भाई को पीले चंदन और अक्षत का तिलक करना शुभ होता है। इससे उन्हें मानसिक शांति, आध्यात्मिक बल और शुभ फल प्राप्त होते हैं।