नाग पंचमी (सौ.सोशल मीडिया)
Nag Panchami 2025 : 29 जुलाई 2025 को नाग पंचमी का पावन त्योहार पूरे देशभर में मनाया जाएगा। नाग पंचमी का पर्व हिन्दू धर्म में बड़ा महत्व रखता है। हिन्दू शास्त्रों के अनुसार, इस दिन नाग देवता की पूजा के साथ ही नागों के पूज्य भगवान शिव की भी पूजा-अर्चना की जाती है।
इस दिन अगर आप शिवलिंग की पूजा के दौरान कुछ चीजें शिवलिंग पर अर्पित करते हैं, तो आपको शुभ फलों की प्राप्ति होती है। ऐसा करने से कालसर्प दोष से भी आप मुक्त होते हैं और शिव जी का आशीर्वाद भी आपको प्राप्त होता है। इस दिन क्या चीजें आपको शिवलिंग पर अर्पित करनी चाहिए, आइए जानते हैं।
ज्योतिषयों के अनुसार, नाग पंचमी के दिन शिवलिंग पर कच्चा दूध अर्पित करना शुभ माना जाता है। कहा जाता है कि, ऐसा करने से कुंडली में मौजूद कालसर्प दोष कम होने लगता है। साथ ही भोलेनाथ आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव लेकर भी आते हैं।
जैसा कि आप जानते हैं कि धतूरा भगवान शिव को अति प्रिय है, इसलिए आपको नाग पंचमी के पावन अवसर पर धतूरा भी शिवलिंग पर जरूर अर्पित करना चाहिए। धतूरा शिवलिंग पर अर्पित करने से रोग से आपको मुक्ति मिलती है, साथ ही आर्थिक पक्ष भी मजबूत होता है।
भगवान शिव और नाग देवता को प्रसन्न करने के लिए आपको नाग पंचमी के दिन अक्षत और चंदन भी शिवलिंग पर अर्पित करना चाहिए। अक्षत जहां आपके जीवन में समृद्धि लेकर आते हैं वहीं चंदन से घर-परिवार में शांति और स्थिरता बनी रहती है।
ज्योतिष बताते है कि, नाग पंचमी के दिन अगर आप बेलपत्र शिवलिंग पर अर्पित करते हैं तो भगवान शिव आपकी मनोकामनाओं को अतिशीघ्र पूरा करते हैं। शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाने से कालसर्प दोष भी दूर होता है और साथ ही पारिवारिक जीवन में भी संपन्नता आती है। इसके साथ ही मानसिक समस्याओं को हल करने के लिए भी शिवलिंग पर बेलपत्र अर्पित करना चाहिए।
ये भी पढ़े-इस दिन शुरू हो रहा है पितृपक्ष, इन 5 स्थानों पर करें पितरों का श्राद्ध
नाग पंचमी के दिन अगर आप पानी में काले तिल मिलाकर शिवलिंग पर अर्पित करते है तो इससे कालसर्प दोष का प्रभाव खत्म होता है। साथ ही आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव भी देखने को मिलते हैं। इसलिए नाग पंचमी के पावन अवसर पर आपको शिवलिंग पर तिल भी अवश्य अर्पित करने चाहिए।