पापमोचनी एकादशी(सौ.सोशल मीडिया)
Papmochani Ekadashi 2025: आज 25 मार्च, मंगलवार को पापमोचनी एकादशी का व्रत रखा जाएगा। सनातन धर्म में एकादशी व्रत को सभी महत्वपूर्ण व्रतों में से एक माना जाता है। हर महीने में आने वाली एकादशी का अपना अलग ही महत्व है। हर साल चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि के दूसरे दिन पापमोचनी एकादशी मनाई जाती है।
हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, एकादशी तिथि को भगवान विष्णु की कृपा प्राप्ति के लिए बहुत ही उत्तम माना गया है। ऐसे में आप चैत्र माह में आने वाली पापमोचनी एकादशी पर ये काम कर सकते हैं, जिससे आपको विष्णु जी के साथ-साथ माता लक्ष्मी की भी कृपा की प्राप्ति हो सकती है। आइए जानते है पापमोचनी एकादशी के दिन क्या करना शुभ हो सकता है।
पापमोचनी एकादशी के दिन क्या करना शुभ हो सकता है जानिए
मुख्य द्वार पर जलाए दीपक
पापमोचनी एकादशी के दिन घर के मुख्य द्वार पर भी दीपक जलाने का विशेष महत्व माना गया है। यह दीपक आप शाम के समय जला सकते हैं, क्योंकि हिंदू मान्यताओं के अनुसार, इस समय घर में लक्ष्मी जी का आगमन होता है।
ऐसे में यदि आप एकादशी के शुभ अवसर पर इस स्थान पर दीपक जलाते हैं, तो इससे आपको लक्ष्मी जी की भी कृपा की प्राप्ति हो सकती है।
पूर्व दिशा पर जलाए दीपक
पापमोचनी एकादशी के दिन पूर्व दिशा पर दीपक जलाना शुभ माना जाता है। वास्तु शास्त्र में पूर्व दिशा को काफी महत्व दिया जाता है। ऐसे में अगर आप पापमोचनी एकादशी के अवसर पर इस दिशा में दीपक जरूर जलाएं।
ऐसा करने से साधक के मान-सम्मान में वृद्धि हो सकती है। साथ ही धन-धान्य में वृद्धि के योग भी बनने लगते हैं। क्योंकि पूर्व दिशा सूर्य देव की दिशा है, ऐसे में इस दिशा में दीपक जलाने से घर के सदस्यों का स्वास्थ्य अच्छा बना रहता है।
तुलसी के समक्ष घी का जलाए दीपक
तुलसी भगवान विष्णु को अति प्रिय मानी गई है, इसलिए इसे विष्णु प्रिया भी जाता है। ऐसे में एकादशी तिथि पर इसका महत्व बहुत ही बढ़ जाता है। ऐसे में इस दिन पर तुलसी के समक्ष घी का दीपक जरूर जलाना चाहिए।
ऐसा करने से तुलसी जी के साथ-साथ साधक को प्रभु श्रीहरि की भी कृपा की प्राप्ति होती है। जिससे जीवन में सुख-समृद्धि का वास बना रहता है। बस इस बात का ध्यान रखें कि इस दिन भूल से भी तुलसी पर जल अर्पित न करें।