भगवान विष्णु (सौ.सोशल मीडिया)
Jaya Ekadashi 2026 Vrat Paran Time: हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को जया एकादशी का पर्व मनाया जाता है, इस बार यह शुभ तिथि 29 जनवरी दिन गुरुवार को है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जया एकादशी के दिन व्रत करने से सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और व्यक्ति जन्म-मरण के बंधन से मुक्त हो जाता है। ज्योतिषयों के अनुसार, इस बार जया एकादशी पर कई शुभ योग भी बन रहे हैं, जिससे इस दिन का महत्व भी बढ़ गया है।
ऐसा माना जाता है कि व्रत का पारण न करने से शुभ फल प्राप्त नहीं होता है। इसलिए द्वादशी तिथि पर व्रत का पारण जरूर करना चाहिए। इससे साधक को व्रत का पूर्ण फल प्राप्त होता है और भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि जया एकदाशी व्रत का पारण कब और कैसे करें।
वैदिक पंचांग के अनुसार, माघ माह में जया एकादशी व्रत किया जाएगा 29 जनवरी को किया जाएगा और व्रत का पारण 30 जनवरी को किया जाएगा।
माघ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत- 28 जनवरी को दोपहर 04 बजकर 35 मिनट पर
माघ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि का समापन- 29 जनवरी को 01 दोपहर 55 मिनट पर
ब्रह्म मुहूर्त – प्रातः 05 बजकर 25 मिनट से 06 बजकर 18 मिनट तक
गोधूलि मुहूर्त – शाम 05 बजकर 55 मिनट से रात 06 बजकर 22 मिनट तक
अभिजीत मुहूर्त – दोपहर 12 बजकर 13 मिनट से दोपहर 12 बजकर 56 मिनट तक
विजय मुहूर्त- दोपहर 02 बजकर 22 मिनट से 03 बजकर 05 मिनट तक
द्वादशी तिथि पर ही एकदाशी व्रत का पारण करना चाहिए। 30 जनवरी को व्रत का पारण करने का शुभ मुहूर्त सुबह 07 बजकर 10 मिनट से लेकर सुबह 09 बजकर 20 मिनट तक है। इस दौरान किसी भी समय व्रत का पारण कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:-जया एकादशी पर भूलकर भी न करें ये 7 गलतियां,वरना भुगतना पड़ सकता है बुरा परिणाम