फुलेरा दूज (सौ.सोशल मीडिया)
Phulera Dooj 2025 Upay: भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी को समर्पित फुलेरा दूज का पावन पर्व इस बार 01 मार्च को मनाई जाएगी। यह पर्व हर साल फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है। शास्त्रों के अनुसार, फुलेरा दूज के दिन भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी की पूजा की जाती है। आपको बता दें, यह त्यौहार होली के आने के संकेत के रूप में मनाया जाता है।
इस दिन को फाल्गुन मास में सबसे शुभ व उत्तम माना जाता है। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, ‘फूलेरा दूज’ को ‘अबूझ मुहूर्त’ होता है। इस दिन आप कोई भी मांगलिक कार्य बिना मुहूर्त देखे कर सकते हैं।
इसके साथ ही ब्रज में श्री कृष्ण और मां राधा के साथ फूलों की होली खेली जाती है। माना जाता है कि अन्य शुभ मुहूर्तों की तरह फुलेरा दूज का दिन भी काफी खास होता है। वहीं, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, फुलेरा दूज के दिन लव लाइफ, वैवाहिक जीवन में किसी भी प्रकार की समस्या से निजात पाने के लिए उपाय करना शुभ होता है। ऐसे में आइए जानते हैं फुलेरा दूज के दिन किन उपायों को करना होगा शुभ।
फुलेरा दूज के दिन इन उपायों को करना होगा बड़ा शुभ :
विवाह में हो रही हो देरी
अगर आपके विवाह में विलंब यानी देरी हो रही है या कोई दिक्कत आ रही है, तो फुलेरा दूज के दिन राधाजी को श्रृंगार सामग्री अर्पित करें। ऐसा करने से राधाकृष्ण की कृपा मिलती है और विवाह के शीघ्र योग बनते है।
मनचाहा जीवन साथी पाने के लिए
अगर आप अपने मन के अनुसार विवाह करना चाहते हैं, तो फुलेरा दूज के दिन राधा-कृष्ण की विधिवत पूजा करें। इसके बाद एक साफ कागज में केसर से अपने जीवन साथी का नाम लिख दें और इसे राधा-रानी के चरणों में चढ़ा दें। ऐसा करने विवाह में सफलता जरूर हासिल होगी।
सुखी दांपत्य जीवन के लिए
अगर पति-पत्नी के बीच किसी न किसी बात पर बहस या लड़ाइयां होती रहती हैं, तो फुलेरा दूज के दिन दंपति भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी की विधिवत पूजा करें। इसके साथ ही माखन मिश्री का भोग लगाएं। ऐसा करने से वैवाहिक जीवन की हर एक परेशानी समाप्त हो जाएगी।
धर्म की खबरें जानने के लिए क्लिक करें-
लव लाइफ के लिए
अगर लव लाइफ में किसी न किसी वजह से परेशानियां आ रही है, तो फुलेरा दूज के दिन श्री कृष्ण और राधा रानी को पीले रंग के फूल और वस्त्र अर्पित करें। इसके साथ ही भोग में माखन मिश्री चढ़ाएं। ऐसा करने से लव लाइफ में दोबारा कोई समस्या नहीं आएगी।