घर के मुख्य द्वार के पास इन चीजों का रखना अशुभ (सौ.सोशल मीडिया)
सनातन धर्म में वास्तु शास्त्र का बड़ा महत्व है। ज्योतिषयों का कहना है कि, वास्तु नियमों को ध्यान में रखकर काम करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है और तरक्की के मार्ग खुलते हैं। ऐसे में वास्तु शास्त्र में घर के मुख्य दरवाजे को लेकर कुछ विशेष नियम बताए गए हैं।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, कुछ ऐसी चीजें हैं जो आपके घर के मुख्य द्वार के पास कभी भी नहीं रखनी चाहिए, क्योंकि ये आपकी प्रगति में बाधा डालती हैं। ऐसे में आइए जानते है वास्तु शास्त्र के अनुसार किन चीजों को भूलकर भी घर के मुख्य द्वार के पास कभी भी नहीं रखनी चाहिए?
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के मुख्य द्वार के पास कूड़ादान रखना अशुभ माना जाता हैं। यदि आपके घर के सामने गंदगी होगी तो इससे आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करेगी। यह नकारात्मक ऊर्जा आपकी प्रगति में बाधा डालती है। इससे आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए ऐसी गलती करने से बचना चाहिए।
वास्तु शास्त्र में ये भी बताया गया है कि घर के मुख्य द्वार के सामने बिजली के खंभे नहीं होने चाहिए। यदि आपके घर के मुख्य द्वार के सामने बिजली का खंभा है तो आपके घर में झगड़े और वाद-विवाद होते रहेंगे। इसलिए बिजली के खंभे घर के मुख्य द्वार के सामने नहीं होने चाहिए।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के मुख्य दरवाजे के सामने मदार का पेड़ नहीं होना चाहिए। यह वास्तु दोष का कारण बनता है, जिस घर के सामने मदार का पेड़ लगा होता है, उस घर के सदस्यों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसलिए इस पेड़ को वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के मुख्य दरवाजे के सामने नहीं होना चाहिए।
यह भी पढ़ें-गंगा दशहरा के दिन करें ये विशेष उपाय, नौकरी-कारोबार में मिलेगी कामयाबी, धन-दौलत के बनेंगे शुभ योग
घर के मुख्य दरवाजे के सामने सीढ़ियां भी होना शुभ नहीं माना जाता है। यदि घर के सामने सीढ़ियां हैं तो आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती है और आपकी प्रगति और सफलता में बाधा बनती हैं, इसलिए कहा जाता है कि आपके घर के मुख्य द्वार के सामने सीढ़ियां नहीं होनी चाहिए।
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर के सामने खराब हो चुका नल नहीं होना चाहिए। अगर खराब नल मुख्य दरवाजे के सामने होता है, तो घर में आर्थिक संकट आ जाता है। इसके अलावा, घर के सदस्यों के मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है।