नवरात्रि के व्रत नहीं रख पाए हैं, तो करें ये उपाय(सौ.सोशल मीडिया)
Shardiya Navratri 2025: मां जगदंबा को समर्पित शारदीय नवरात्रि का 9 दिवसीय फेस्टिवल चल रहा है, जो आगामी 2 अक्तूबर को विजया दशमी तक चलेगा। मान्यता है कि यह शुभ एवं पावन समय देवी दुर्गा के नौ रूपों की पूजा और उनकी असीम कृपा पाने का सुनहरा अवसर है।
कहा जाता है कि अगर कोई भक्त इस शुभ घड़ी में सच्चे मन से मां आदि शक्ति, मां भवानी की पूजा अर्चना करता हैं उसके जीवन के कष्टों का निवारण होता है। यही नहीं, देवी साधक की सभी मनोकामनाएं भी पूरी करती हैं।
लेकिन, अगर कोई भक्त किसी कारणवश नवरात्रि के उपवास नहीं रख पाए हैं, तो यहां बातये गए सरल उपायों से भी माता रानी की कृपा पा सकते हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं।
ज्योतिषयों के अनुसार, अगर आप किसी कारणवश नवरात्रि के उपवास नहीं रख पा रहे है तो ऐसे में आप नवरात्रि में देवी की रोजाना पूजा करें। इस दौरान मां दुर्गा को गुड़हल का फूल अर्पित करें। इसके प्रभाव से मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है।
ऐसा माना जाता है कि नवरात्रि के दौरान पान का बीड़ा लेकर मां दुर्गा के मंदिर में अर्पित करने से कार्यों में आ रही बाधाएं दूर होती हैं। यह सरल उपाय आपके लिए लाभकारी हो सकता है।
मां दुर्गा की असीम कृपा पाने के लिए नवरात्रि का दिन सबसे शुभ होता है। अगर आप नवरात्रि व्रत रखने में असमर्थ हैं, तो ऐसी स्थिति में आप देवी की रोजाना पूजा के समय आप लाल रंग के ऊनी आसन पर बैठें। फिर देवी की उपासना करें और उनके नामों का स्मरण करें। इससे जीवन में सकारात्मकता और ऊर्जा बनी रहती है।
अगर आप नवरात्रि व्रत रखने में असमर्थ है तो ऐसी स्थिति में आप देवी की रोजाना पूजा के समय दुर्गा चालीसा का पाठ करें। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार रोजाना पूजा में दुर्गा चालीसा का पाठ करने से मानसिक शांति, रोग से मुक्ति और कर्ज से राहत मिलती है।
ये भी पढ़ें-आज नवरात्रि के तीसरे दिन होगी मां चंद्रघंटा की पूजा, पढ़ें यह विशेष कथा, माता रानी होंगी प्रसन्न!
शारदीय नवरात्रि के दौरान मां कृपा पाने के लिए लाल चीजों का दान, पीतल की घंटी का दान, अन्न, वस्त्र और धन का दान करने से भाग्योदय होता है। अगर आप व्रत ना रखकर मां जगदम्बा की कृपा चाहते है तो शारदीय नवरात्रि के दौरान इन चीजों का दान अवश्य करें।