घर में कनखजूरा दिखना शुभ या अशुभ है (सौ.सोशल मीडिया)
बारिश का मौसम शुरू हो चुका है। इस मौसम में अधिकतर घरों में कनखजूरा निकलता है। बता दें, कनखजूरा एक तरह का कीड़ा होता हैं। इसे देखकर आमतौर पर लोग डर जाते हैं लेकिन वास्तु के हिसाब से कनखजूरा का निकलना सौभाग्य और दुर्भाग्य का संकेत दे सकता है।
आपको बता दें कि कनखजूरा को राहु का प्रतीक भी माना जाता है। इसलिए अगर घर में कभी निकले, तो इसे मारे नहीं बल्कि घर के बाहर फेंक आएं। क्योंकि कनखजूरा को मारने से कुंडली में राहु की स्थिति कमजोर हो जाती है। ऐसे में आइए जानते है घर में किस तरह से कनखजूरा दिखने शुभ या अशुभ है।
ज्योतिषयों के अनुसार, छिपकली की तरह कनखजूरा के घर में अलग-अलग जगह पर दिखने के अलग-अलग मतलब होते हैं-
यदि घर के अक्सर फर्श पर कनखजूरा रेंगता हुआ दिखे तो वास्तु के अनुसार यह वास्तु दोष होने का संकेत है। घर में बहुत साफ-सफाई रखें और इंस्टेक्टिसाइड आदि का छिड़काव करें।
यदि किचन में कनखजूरा निकले तो यह सेहत के लिए खतरनाक है। इससे बचने का उपाय करें।
वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर घर के मुख्य द्वार, शौचालय या सीढ़ियों की दहलीज पर कनखजूरा रेंगता हुआ दिखे तो मान लें कि आपकी कुंडली में राहु कमजोर है।
आपको बता दें, यह बड़ी हानि का पूर्व संकेत है। राहु के उपाय करें। साथ ही घर में साफ-सफाई रखें। सीलन ना रहने दें।
यह है आषाढ़ पूर्णिमा की सही तिथि, जानिए इस दिन की महिमा और पूजा का शुभ मुहूर्त
यदि घर के पूजा रूम कनखजूरा रेंगता हुआ दिखाई दे तो यह सौभाग्य का संकेत है। धन का आगमन हो सकता है, कोई महत्वपूर्ण काम पूरा हो सकता है।
यदि कनखजूरा घर से बाहर जाता हुआ दिखे तो यह इशारा है कि आपके घर की परेशानियां अपने साथ ले जा रहा है।
अगर घर में मृत कनखजूरा मिले तो इसका मतलब है कि आपके घर पर आने वाली कोई बड़ी विपत्ति टल गई है।