गुड़ी पड़वा (सौ.सोशल मीडिया)
Gudi Padwa 2025: 30 मार्च, रविवार को गुड़ी पड़वा का पावन पर्व पूरे देशभर में मनाया जाएगा। यह पर्व हर साल चैत्र महीने की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को मनाया जाता है और गुड़ी पड़वा के साथ ही नव वर्ष की शुरुआत मानी जाती है वहीं पर इस दिन से ही चैत्र नवरात्रि की भी शुरुआत होती है। गुड़ी पड़वा के मौके पर त्योहार मनाते हुए महाराष्ट्रीयन महिलाएं घरों में गुड़ी फहराती है।
आपको बता दें, गुड़ी पड़वा पर भगवान विष्णु के साथ-साथ ब्रह्मा जी की पूजा का विधान है। शास्त्रों के अनुसार, जो भी इस दिन भगवान का पूजन करता है और साथ-साथ कुछ नियमों का पालन करता है, उसे पूरे साल भगवान से खुशियों और अच्छी सेहत का आशीर्वाद मिलता है। यही नहीं विधि-विधान से भगवान का पूजन करने पर सभी मनोरथ पूर्ण होते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस दिन क्या करना और क्या नहीं करना चाहिए-
गुड़ी पड़वा के दिन करें यह काम
हिंदू नव वर्ष यानी गुड़ी पड़वा के दिन सुबह पूजन के बाद पूरे घर में गंगाजल छिड़कें। इसके साथ ही मां दुर्गा का ध्यान करें, ऐसा करने से घर में खुशहाली आएगी और आपका पूरा साल अच्छा बीतेगा।
गुड़ी पड़वा के दिन लोगों को ब्रह्म मुहूर्त में उठकर शरीर पर उबटन लगाकर स्नान आदि करें। इसके बाद गंध, पुष्प, धूप, दीप इत्यादि से भगवान की पूजा-अर्चना करें।
पूजन के लिए नई चौकी या वेदी पर सफेद रंग का वस्त्र बिछाएं और उस पर हल्दी या केसर से अष्टदल कमल बनाएं और इसके बाद कमल के मध्य में ब्रह्मा जी की मूर्ति स्थापित करें।
ऐसा करने के बाद सबसे पहले गणेश जी की पूजा करें और फिर 108 बार ‘ॐ ब्रह्मणे नमः’ मंत्र का जाप करें और विधि-विधान से ब्रह्मा जी की पूजा करें।
गुड़ी पड़वा के दिन नीम के पत्ते का चूर्ण बनाकर उसमें नमक, हींग, जीरा, काली मिर्च, अजवाइन और मिश्री डालकर सेवन करें। ऐसा करने से साल भर व्यक्ति का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और शारीरिक पीड़ा भी दूर हो जाएगी।
गुड़ी पड़वा के दिन अपनी दुकान या जिस जगह पर आप व्यापार करते हैं उसके मुख्य द्वार के दोनों तरफ हरिद्रा के कुछ दाने डाल दें. ये उपाय करने से आपके घर में अचानक ही धन आगमन शुरू हो जाएगा।
अगर, आपके व्यापार में अनावश्यक रूप से बाधाएं उत्पन्न हो रही हैं, तो गुड़ी पड़वा के दिन घर की किसी छोटी कन्या से एक कटोरी साबुत चावल किसी निर्धन व्यक्ति को दान करवाएं। इससे घर में धन की कमी दूर होने लगेगी।
गुड़ी पड़वा पर भूल से भी न करें ये काम
गुड़ी पड़वा के दिन नाखून नहीं काटने चाहिए और साथ ही दाढ़ी-मूंछ और बाल नहीं कटवाने चाहिए। पूजा-पाठ में गलतियां नहीं करनी चाहिए। इस दिन में सोना नहीं चाहिए. इस दिन मांसाहार और शराब का सेवन नहीं करना चाहिए।