शीघ्र विवाह के लिए विवाह पंचमी के दिन करें ये उपाय
Vivah Panchami 2024: 6 दिसंबर 2024 को विवाह पंचमी का पर्व मनाया जाएगा। हर साल मार्गशीर्ष यानी अगहन महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि के दिन विवाह पंचमी मनाई जाती है। इस दिन भगवान श्री राम और माता सीता का विवाह हुआ था। ऐसे में विवाह पंचमी के दिन श्री राम और माता सीता की पूजा का विधान है।
ज्योतिष-शास्त्र के अनुसार, विवाह पंचमी को लेकर ऐसा माना जाता है कि इस दिन भूल से भी विवाह नहीं करना चाहिए लेकिन वहीं, दूसरी ओर इस दिन वैवाहिक जीवन से जुड़े या फिर जल्दी शादी से संबंधित कुछ उपाय करना बहुत शुभ माना जाता है। ऐसे में आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में-
शीघ्र विवाह के लिए विवाह पंचमी के दिन करें ये उपाय
ज्योतिष-शास्त्र के अनुसार, यदि रिश्ता तय होने के बाद टूट रहा हो, तो विवाह पंचमी पर विधि-विधान से राम-सीता विवाह का आयोजन करें। साथ ही, इस दिन व्रत रखकर किसी जरूरतमंद कन्या के विवाह में सहायता करने का संकल्प लेना भी शुभ माना गया है।
विवाह पंचमी पर माता जानकी को सुहाग सामग्री अर्पित करना और ब्राह्मण स्त्रियों को दान देना शुभ माना जाता है। इससे शादी में आ रही बाधाएं दूर होती हैं, और वर-वधु के लिए अच्छे रिश्ते प्राप्त होने की संभावना बढ़ती है।
श्रीहरि विष्णु और देवी लक्ष्मी का गाय के दूध में केसर मिलाकर अभिषेक करना भी अत्यंत फलदायी माना गया है। इससे विवाह में आने वाली समस्याएं समाप्त होती हैं। विवाह पंचमी पर इन शुभ कर्मों और पूजन विधियों से वैवाहिक जीवन में खुशहाली और इच्छित फल प्राप्त किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- घर में इन जगहों पर रख दें चांदी का मोर; झट से बदल जाएगी किस्मत और पैसों से भर जाएगा घर
ज्योतिषयों के अनुसार, अगर बार-बार रिश्ता बनते-बनते टूट जाता है या फिर विवाह में देरी इसलिए हो रही है कि प्रेम विवाह के लिए माता-पिता नहीं मां रहे हैं तो ऐसे में एक एक मुट्ठी चावल, एक मुट्ठी में जितनी हल्दी की गांठ आ जाएं उतनी गांठे और पांच लाल फूल पीले कपड़े में बांधकर अपने घर के मंदिर में रख दें और भगवान से प्रार्थना करें।
कहते हैं, ऐसा करने से जल्दी ही माता-पिता आपके रिश्तों को स्वीकार करेगे और शादी के योग बनने लगेंगे। ध्यान रहे यह उपाय विवाह पंचमी के दिन ही करें।