मंगलवार को क्या नहीं खाना चाहिए जानिए (सौ.सोशल मीडिया)
Mangalwar Niyam: सनातन धर्म में मंगलवार का दिन संकट मोचन भगवान हनुमानजी को समर्पित है। हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार का दिन महत्वपूर्ण माना जाता है इसलिए हनुमान जी की विशेष पूजा मंगलवार के दिन की जाती है। आपको बता दें, मनोकामना पूर्ति के लिए भक्त मंगलवार के दिन हनुमान जी का व्रत भी रखते है और विधि-विधान से बजरंगबली का पूजा करते है।
शास्त्रों के अनुसार, इस दिन व्रत के कुछ नियम होते हैं और इस दिन नॉनवेज खाने से भी परहेज किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मंगलवार को सिर्फ मांसाहारी भोजन ही नहीं बल्कि कुछ शाकाहारी भोजन को भी खाना वर्जित माना गया है। आइए जानते हैं वो कौन सी चीजें हैं जो मंगलवार को नहीं खानी चाहिए।
मंगलवार को क्या नहीं खाना चाहिए जानिए
नमक का सेवन
ज्योतिषयों के अनुसार, मंगलवार को नमक का सेवन करने से बचना चाहिए। ऐसी मान्यता है इस दिन नमक का सेवन करने से स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है साथ ही हर कार्य में बाधा आती है। विशेषतौर पर मंगलवार का व्रत रखने वालों को तो बिल्कुल भी नमक का सेवन नहीं करना चाहिए।
काली चीजें
मंगलवार के दिन काली चीजों का भी सेवन नहीं करना चाहिए। काली चीजें जैसे कि काली उड़द दाल, काले तिल या काले राजमा का सेवन करने से बचना चाहिए। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक इससे ग्रहों की दशा खराब हो सकती है। इसलिए इस दिन काली चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए।
लहसुन और प्याज
शास्त्रों के अनुसार, मंगलवार के दिन भूलकर भी लहसुन और प्याज का सेवन नहीं करना चाहिए। हिंदू धर्म में इसे तामसिक भोजन माना गया है और इसका सेवन करने से पूजा भंग हो जाती है।
धर्म की खबरें जानने के लिए क्लिक करें…
खिचड़ी का सेवन
मंगलवार के दिन लहसुन और प्याज,नमक के अलावा खिचड़ी का सेवन भी नहीं करना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि मंगलवार को खिचड़ी खाने से आर्थिक तंगी और अन्य समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए इस दिन खिचड़ी का सेवन करने से बचना चाहिए।