अनंत चतुर्दशी पर गलती से न करें इन चीजों का सेवन (सौ.सोशल मीडिया)
Anant Chaturdashi 2025 Kab Hai: जगत के पालनहार भगवान विष्णु के अनंत स्वरूप को समर्पित अनंत चतुर्दशी का पावन पर्व आज पूरे देश भर में मनाया जा रहा है। अनंत चतुर्दशी पर जहां भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा की जाती है, वहीं गणपति विसर्जन पर लोग बप्पा की प्रतिमा का विसर्जन करते है।
चूंकि, अनंत चतुर्दशी और गणपति विसर्जन पर शनिवार का दुर्लभ संयोग बन रहा है, इस दिन भोजन में कुछ विशेष नियमों का पालन करना बेहद जरूरी होता है। खासतौर पर सफेद रंग की कुछ चीजों का सेवन वर्जित माना गया है, क्योंकि ये व्रत की पवित्रता को भंग कर सकती है। ऐसे में आइए जानते हैं ज्योतिष से अनंत चतुर्दशी के दिन किन चीजों का सेवन करने की मनाही होती है।
अनंत चतुर्दशी के व्रत में भूलकर भी नमक का सेवन नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे परिवार पर नकारात्मक असर पड़ता है। मान्यता है कि इसके बुरे परिणाम 14 साल तक भुगतने पड़ते है। घर से सारी खुशियां चली जाती है। राजा से रंक बनने की नौबत आ जाती है।
कहते है अनंत चतुर्दशी के व्रत में नमक के अलावा चावल का सेवन का भी सेवन नहीं करना चाहिए। व्रत के दिन इसका सेवन वर्जित होता है। मान्यता है कि इस दिन चावल खाने से व्रत का फल नहीं मिलता है।
अनंत चतुर्दशी के दिन दूध से बनी चीजें का सेवन भी नहीं करना चाहिए। शुद्ध दूध, पनीर या खीर जैसी वस्तुएं व्रत में वर्जित कही गई हैं। दूध का प्रयोग केवल पूजा-अर्चना में किया जाता है, सेवन के लिए नहीं।
जैसा कि,आप जानते है कि तिल को धार्मिक कार्यों में उपयोगी माना जाता है, लेकिन अनंत चतुर्दशी पर सफेद तिल का सेवन अशुभ फल देने वाला कहा गया है। इसलिए अनंत चतुर्दशी के दिन इन चीजों को खाने की मनाही होती है।
ये भी पढ़ें–इस बार चंद्रग्रहण के दिन करें इन चीजों का दान, दूर हो जाएंगे सभी अशुभ प्रभाव, होगी खुशहाली जीवन में
ज्योतिषयों का कहना है कि, सफेद चीज चंद्रमा और शीतल ऊर्जा के प्रतीक माने जाते हैं, जबकि अनंत चतुर्दशी का संबंध तप, संयम और व्रत की कठोरता से जुड़ा है। ऐसे में सफेद वस्तुओं का सेवन व्रत के प्रभाव को कम कर देता है और व्रत करने वालों को संपूर्ण फल प्राप्त नहीं होता है।