प्रदोष व्रत उपाय
Pradosh Vrat 2024:28 नवंबर 2024 को मार्गशीर्ष माह का पहला प्रदोष व्रत रखा जाएगा। देवाधिदेव को समर्पित प्रदोष व्रत सनातन धर्म में बड़ा महत्त्व रखता है। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन महादेव और मां पार्वती की विधिपूर्वक पूजा और व्रत करने से घर में खुशियों का आगमन होता है। अगर, आप जीवन में किसी समस्या का सामना कर रहें हैं, तो प्रदोष व्रत के दिन कुछ उपाय के जरिए परेशानी को दूर सकते हैं। आइए जानते हैं, प्रदोष व्रत के चमत्कारी उपाय के बारे में।
ज्योतिष-शास्त्र के अनुसार, भगवान शिव को सफेद रंग बेहद प्रिय है। ऐसे में प्रदोष व्रत के दिन सफेद वस्त्र धारण करना बहुत शुभ माना जाता है। यदि आप मनचाहा करियर प्राप्त करना चाहते हैं, तो प्रदोष व्रत के दिन महादेव की पूजा करें और गरीब लोगों में सफेद वस्त्र का दान करें।
ये भी पढ़ें-मार्गशीर्ष मास का पहला प्रदोष व्रत इस दिन, जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
कहते है कि सफेद वस्त्र का दान करने से करियर के क्षेत्र में उन्नति प्राप्त होती है। साथ ही जातक को चंद्र दोष की समस्या से छुटकारा मिलता है।
इसके अलावा, प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव की पूजा-अर्चना करें। इस दौरान शिवलिंग पर केसर और शक्कर अर्पित करें। माना जाता है कि इस टोटके को करने से धन संबंधी समस्या खत्म होती है और महादेव प्रसन्न होते हैं।
ज्योतिषियों का मानना है कि, वैवाहिक जीवन को खुशहाल बनाए रखने के लिए प्रदोष व्रत के दिन किया गया उपाय बेहद फलदायी साबित होता है। इस दिन शुभ मुहूर्त में भगवान शिव का पंचामृत से अभिषेक करें।
मान्यता है कि इस उपाय को करने से वैवाहिक रिश्ते में मधुरता आती है और वैवाहिक जीवन में आ रही समस्या दूर होती है।
अगर आपके घर की सुख-समृद्धि को किसी की नजर लग गई है तो उस बुरी नजर से अपने घर को बचाने के लिये आज के दिन हाथ में जौ का आटा लेकर भगवान शंकर के चरणों में स्पर्श कराएं। बाद में उस जौ के आटे की रोटियां बना लें और गाय के बछड़े या बैल को खिला दें।
अगर आप सरकारी नौकरी में कार्यरत हैं और आपका बहुत दिनों से प्रमोशन रुका हुआ है, तो नौकरी में जल्द ही प्रमोशन पाने के लिए प्रदोष व्रत के दिन सवा किलो साबुत चावल लें। अब उनमें से कुछ चावल शिव मंदिर में चढ़ाएं और बाकी चावलों को किसी जरूरतमंद को दे दें। ऐसा करने से आपको नौकरी के साथ प्रमोशन भी मिल सकती है।