मंगलवार के दिन करें ये अचूक उपाय (सौ.सोशल मीडिया )
आज मंगलवार का दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के परम भक्त हनुमान जी की पूजा का विधान है। ऐसी मान्यता है कि जो साधक इस दिन बजरंगबली की पूजा करते हैं, उनके ऊपर श्री राम के साथ- हनुमान जी की विशेष कृपा बनी रहती है। ज्योतिष शास्त्र में इस दिन से जुड़े हुए कुछ विशेष उपाय बताए गए हैं, जिनकी मदद से सभी मुश्किलों का अंत हो जाता है। तो आइए जानते हैं इस दिन से जुड़े उपायों के बारे में।
ज्योतिषयों के मुताबिक, अगर आपको जीवन में सफलता नहीं मिल रही है और हर काम में बाधा आ रही है तो मंगलवार के दिन किसी भी जरूरतमंद या गरीब व्यक्ति को तांबा, गुड़, गेहूं या मसूर की दाल दान कर दें। ऐसा करने से आपको अपने कार्यों में सफलता मिल जाएगी।
अगर आपके दांपत्य जीवन में हर समय कलह और क्लेश रहता है। छोटी छोटी बातों पर विवाद हो जाता है तो मंगलवार के दिन रात को सोने से पहले दो कपूर की टिकिया और थोड़ी-सी रोली लेकर अपने सिरहाने के पास रख लें।
अब इसके बाद सो जाएं। अगले दिन सुबह उठकर कपूर की टिकिया को घर के बाहर जला दें। साथ ही रोली को जल के लोटे में डालकर सूर्यदेव को अर्पित कर दें। ऐसा करने से दांपत्य जीवन में खुशियां भर जाएंगी।
अगर आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो मंगलवार के दिन तांबे के लोटे में जल के साथ लाल फूल और थोड़े गेहूं के दोन डालकर सूर्यदेव को अर्पित करें। इससे आर्थिक स्थिति ठीक होगी. कर्ज और तंगी से मुक्ति मिल जाएगी।
यह है आषाढ़ पूर्णिमा की सही तिथि, जानिए इस दिन की महिमा और पूजा का शुभ मुहूर्त
समाज में मान सम्मान और रुतबा बढ़ाना चाहते हैं तो मंगलवार के दिन शिलाजीत सामने रखकर चौबीस बार गायत्री मंत्र का जाप करें। इसके बाद शिलाजीत को लेकर 42 दिनों में थोड़ा-थोड़ा करके उसका सेवन करें। मंगलवार के दिन ऐसा करने से समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा, आपकी ख्याति दूर-दूर तक फैलेगी।
अगर आप या फिर घर में कोई भी व्यक्ति किसी न किसी बीमारी सो ग्रस्त रहता है तो मंगलवार के दिन सवा किलो अन्न के साथ सफेद नमक को मंदिर में दान कर दें। इससे स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं खत्म हो जाएंगी।