उत्पन्ना एकादशी के दिन करें ये उपाय
Utpanna Ekadashi 2024 Shadi Ke Upay: हिंदू श्रद्धालु के लिए एकादशी व्रत बड़ा महत्व रखता है। एकादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित है। इस बार मार्गशीर्ष यानी अगहन माह की एकादशी यानी उत्पन्ना एकादशी का व्रत 26 नवंबर को मनाई जाएगी। इस दिन विष्णु भक्त इस व्रत को पूरी श्रद्धा के साथ रखते हैं और भगवान की पूजा करते हैं।
इसके साथ ही द्वादशी तिथि को अपना व्रत खोलते हैं। ज्योतिष -शास्त्र के अनुसार, इस दिन कुछ उपाय करने से जिन लोगों के विवाह में देरी हो रही है, उनकी इस समस्या को दूर करने में मदद मिल सकती हैं। आइए जानते हैं, इन उपाय के बारे में-
उत्पन्ना एकादशी पर करें जल्द विवाह के लिए ये उपाय
चंदन या हल्दी का तिलक लगाएं
ज्योतिषियों के अनुसार, अगर किसी जातक के विवाह में लगातार मुश्किलें आ रही हैं, तो वे उत्पन्ना एकादशी पर भगवान विष्णु की पूजा करते समय केसर, पीला चंदन या हल्दी का तिलक लगाएं और उन्हें पीले फूल चढ़ाएं। ऐसा कहा जाता है कि इससे विवाह में हो रही देरी दूर होती हैं।
पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं
मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए एकादशी के दिन पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं, क्योंकि ऐसा माना जाता है कि इसमें भगवान विष्णु का वास होता है। मान्यता है कि जल चढ़ाने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
इसे भी पढ़ें-फटी एड़ियों की समस्या से छुटकारा दिलाएंगे ये घरेलू नुस्खे
घी के 5 दीपक जलाएं
उत्पन्ना एकादशी के शुभ मौके पर तुलसी के पौधे पर कच्चा दूध और गन्ने के रस का मिश्रण चढ़ाएं। फिर, तुलसी के पौधे के सामने पांच घी के दीपक जलाएं और भाव के साथ उनकी आरती करें। साथ ही आटे का हलवा का भोग भी लगाएं। इस उपाय को करने से कुंडली में विवाह का योग बनेगा।
श्रृंगार की सामग्री चढाएं
इस दिन तुलसी पूजन भी शुभ माना जाता है। ऐसे में देवी को लाल चुनरी, नारियल व शृंगार की सामग्री चढाएं। उनके सामने देसी घी का दीपक जलाएं। ऐसा कहा जाता है कि यह अनुष्ठान विवाह में आने वाली सभी बाधाओं को दूर करता है और जल्द विवाह का योग बनता है। हालांकि इस दिन तुलसी दल न तोड़ने की सलाह दी जाती है।