रविवार को किस रंग के कपड़े पहनने से बचना चाहिए (सौ.सोशल मीडिया)
Ravivar Astrology Facts: हिन्दू धर्म में हर दिन का अपना अलग ही महत्व होता है। हरेक दिन किसी न किसी देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना करने के लिए समर्पित हैं। साथ ही सोमवार से लेकर रविवार तक हर एक दिन को ग्रहों से भी जोड़कर देखा जाता है। अगर, बात की जाए रविवार की तो यह दिन महर्षि कश्यप और माता अदिति के पुत्र सूर्यदेव की पूजा के लिए समर्पित है।
मान्यता है कि जो लोग रविवार के दिन सूर्य देव की पूजा-अर्चना करते हैं, उन्हें ढेरों मिलते हैं। कहा जाता है कि, जिसकी कुंडली में सूर्य की स्थिति कमजोर होती है, उसे सूर्य देव की पूजा जरूर करने चाहिए।
इससे कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होती है हर क्षेत्र में सफलता मिलती है। साथ ही सारे काम आसानी से बन जाते हैं। साथ ही ऐसे लोगों को धन-धान्य की कोई कमी नहीं होती है।
ज्योतिषियों के अनुसार, कई लोग दिन के अनुसार कपड़े पहनना पसंद करते है। लोक मानते हैं कि दिन के हिसाब से अगर कपड़े पहने जाए तो इसका खूब फल मिलता है और मन भी शांत रहता है। अगर, बात रविवार की करे तो,रविवार के दिन कुछ रंगों के कपड़े पहनने से बचना चाहिए। ऐसे में आइए जानते हैं रविवार को किस रंग के कपड़े पहनने से बचना चाहिए।
ज्योतिषयों के मुताबिक, रविवार के दिन कुछ रंगों के कपड़े पहनने से बचना चाहिए। खासतौर पर इस दिन काले और नीले रंग के कपड़े पहनने से बचना चाहिए। अगर आप ग्रे रंग को भी अवॉइड कर सकते हैं, तो ये भी अच्छा ही होगा।
मान्यता है कि काले और नीले रंग के कपड़ों को पहनने से सूर्य और शनि के बीच कड़वाहट पैदा होती है और भगवान सूर्य नाराज भी होते हैं। ऐसे में कुंडली में सूर्य की स्थिति बहुत ही ज्यादा कमजोर हो जाती है।
इसी के साथ जिंदगी में तनाव भी बढ़ने लगता है और धीरे-धीरे सारे काम रूकने लगते हैं। इसलिए इस दिन इन रंगों के कपड़े पहनने से बचना चाहिए।
ज्योतिष बताते हैं कि, नारंगी, पीले और लाल रंग के शेड वाले कपड़ों को रविवार के दिन पहन सकते हैं। ये तीनों रंग इतने प्रभावशाली होते हैं कि इनका असर जिंदगी में भी पड़ता नजर आता है।
ये भी पढ़ें–संतान प्राप्ति के लिए वरदान है ‘संतान सप्तमी व्रत’, विधिवत पूजा से भर जाएगी सूनी गोद!
इन रंगों में उम्मीद की किरण के साथ-साथ ढेर सारी पॉजिटिव एनर्जी होती है। साथ ही ये रंग एक अलग तरह की एनर्जी का संचार करते हैं, जिससे दिन भर एनर्जेटिक महसूस हो किया जा सकता है।