शिवलिंग पर भूलकर भी न चढ़ाएं ये वस्तुएं
Somwar Ke Upay: सनातन धर्म में सोमवार का दिन देव अधिदेव भगवन शिव को समर्पित है। इस दिन शिवलिंग की पूजा करने से जीवन में आ रही कई परेशानियों से छुटकारा मिलता है। अगर, आप सोमवार के दिन शिवलिंग की पूजा करते हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि इस दिन शिवलिंग पर क्या नहीं चढ़ाना चाहिए। आइए जानते है इस बारे में-
शिवलिंग पर भूलकर भी न चढ़ाएं ये चीजें
नारियल का जल
ज्योतिष -शास्त्र के अनुसार, सोमवार के दिन या किसी भी अन्य दिन भूलकर भी शिवलिंग पर नारियल का जल नहीं चढ़ाना चाहिए। धार्मिक मान्यता है कि शिवलिंग नारियल का जल से महादेव नाराज हो सकते हैं। साथ ही, व्यक्ति को जीवन में धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है।
इसे भी पढ़ें-औषधीय गुणों से भरपूर इस मसाले में छिपा है सेहत का खजाना, कैविटीज से लेकर डायबीटिज से हो सकता है बचाव
तुलसी का पत्ता
बता दें, शिवलिंग पर तुलसी भूलकर भी नहीं चढ़ानी चाहिए। पौराणिक कथा के अनुसार, भगवान शिव ने माता तुलसी के पति जालंधर असुर का वध किया था। इसी कारण शिवलिंग पर तुलसी के पत्ते नहीं चढ़ाने चाहिए। साथ ही, शिव पूजा में भी तुलसी के पत्तों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
हल्दी
हिंदू धर्म में हल्दी को शुभ माना गया है। कई ऐसे धार्मिक कार्य होते हैं, जो हल्दी के बिना पूरे नहीं होते लेकिन भगवान शिव की पूजा में हल्दी का प्रयोग नहीं किया जाता। हल्दी का इस्तेमाल सौंदर्य प्रसाधन में किया जाता है।
शास्त्रों में बताया गया है कि हल्दी स्त्रियों से संबंधित वस्तु है और शिवलिंग को पुरुष तत्व माना गया है। इसी वजह से भगवान शिव की पूजा में हल्दी का प्रयोग नहीं करना चाहिए।
कुमकुम, सिंदूर व रोली
कुमकुम, सिंदूर व रोली से अन्य देवी देवताओं की पूजा कर सकते हैं लेकिन महादेव की पूजा में इनका प्रयोग वर्जित बताया गया है। हल्दी की तरह इनमें भी स्त्री तत्व होता है, जिसकी वजह से महिलाएं पति की लंबी आयु और स्वस्थ जीवन के लिए मांग में लगाती हैं लेकिन शिवलिंग की इन चीजों से पूजा अर्चना नहीं करना चाहिए।
आप शिवलिंग की पूजा में चंदन या भस्म का प्रयोग कर सकते हैं। वहीं ध्यान रखना चाहिए कि शिवलिंग पर हमेशा कांसे, अष्टधातु या पीतल के बर्तन या लोटे से ही जल चढ़ाएं, लोहे या स्टील के बर्तन से नहीं।