नवरात्रि के दौरान भूलकर भी न करें ये गलतियां (सौ.सोशल मीडिया)
Shardiya Navratri 2025: देवी आराधना का महापर्व शारदीय नवरात्रि हर साल की तरह इस बार भी पूरे देशभर में धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। 22 सितंबर से शारदीय नवरात्रि होने जा रही हैं। हिन्दू धर्म में शारदीय नवरात्रि प्रमुख त्योहारों में से एक हैं। हर साल शारदीय नवरात्रि की शुरूआत आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को होती है।
इस पवित्र पर्व के नौ दिनों के दौरान माँ दुर्गा के नौ रूपों की आराधना की जाती है।
इस समय व्रत, पूजा और धार्मिक अनुष्ठान करने का विशेष महत्व है। ऐसी मान्यता है कि इस दौरान विधि-विधान के साथ पूजा-पाठ करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और जीवन में सुख-समृद्धि आती है।
वहीं, इस दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरुरी होता है। कहा जाता है इन सावधानियों का पालन न करने से नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं नवरात्रि में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
नवरात्रि के दौरान भूलकर भी न करें ये गलतियां:
हिन्दू शास्त्रों के अनुसार, नवरात्रि में पूजा-पाठ का सही समय और शुभ मुहूर्त बेहद महत्वपूर्ण होता है। शुभ मुहूर्त में पूजा करने से ही इसका फल मिलता है। पूजा में लापरवाही या अनियमितता से पूजा का संपूर्ण फल नहीं मिलता है।
इस पवित्र समय में अपशब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए और न ही किसी से झगड़ा करना चाहिए. किसी के प्रति क्रोध दिखाना अशुभ माना जाता है। इस पर्व के दौरान शांतिपूर्ण और संयमी व्यवहार ही लाभकारी होता है।
इस पवित्र व्रत और पूजा के दौरान मांस, मदिरा और नशीले पदार्थों का सेवन वर्जित है। ऐसा करने से व्रत का फल नहीं मिलता और धार्मिक अनुष्ठान अधूरा रह जाता है।
नवरात्रि के समय पूजा स्थल और शरीर की शुद्धता बेहद जरूरी है। इस दौरान घर में गंदगी रखना अशुभ माना जाता है।
ये भी पढ़ें-नवरात्रि में पहले से लेकर नवें दिन तक मां दुर्गा को चढ़ाएं ये अलग-अलग फूल, बरसेगी माता रानी की कृपा
नवरात्रि में अशुद्धता, झूठ बोलना, चोरी या किसी का नुकसान करने वाले कार्य करने से देवी दुर्गा नाराज होती है। ऐसा करने से पूजा का फल नहीं मिलता है।
व्रत के नियमों का पालन करना आवश्यक है। अनियमित भोजन, गलत समय पर खाने-पीने या व्रत तोड़ने से अशुभ फल प्राप्त हो सकता है।