तुलसी से जुड़ा उपाय बड़ा असरदार(सौ.सोशल मीडिया)
Wealth Remedies For Home: साल 2026 की शुरुआत में अब कुछ ही दिन बचे है और हर कोई चाहता है कि आने वाला नया साल घर-परिवार के लिए ढेर सारी खुशहाली और समृद्धि लेकर आए। इसके लिए लोग कई तरह के ज्योतिष और वास्तुशास्त्र से जुड़े छोटे-छोटे उपाय भी अपनाते हैं। ताकि, पूरा साल अच्छे गुजर सके।
वास्तु विशेषज्ञ कहते हैं कि, जब ये उपाय, नियमित और सही तरीके से किए जाते हैं, तो इसका अच्छा परिणाम मिलता हैं। यदि आप चाहते हैं कि 2026 साल आपके घर में सुख, शांति और धन लेकर आए, तो यहां बताए गए एक आसान लेकिन असरदार उपाय को अपना सकते हैं। इन्ही में से एक तुलसी से जुड़ा उपाय।
हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा पूजनीय माना जाता है। इसे लक्ष्मी का निवास स्थान कहा गया है तुलसी की हर चीज शुभ और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है इसलिए इसे घर में रखने या सजाने से घर में सुख और समृद्धि बनी रहती है।
ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्र के अनुसार, नए साल के पहले दिन अपने घर के मेन गेट पर तुलसी की जड़ बांधना शुभ माना गया है। कहते हैं, ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है और आर्थिक तंगी दूर होती है। इसके अलावा,यह उपाय घर को बुरी नजर से भी बचाने के लिए किया जा सकता है।
घर के मुख्य द्वार पर तुलसी जड़ बांधने के लिए सबसे पहले सुखी हुई तुलसी की जड़ लें। इसे लाल कपड़े में रखें और थोड़ा चावल और कुछ सिक्के साथ में डालकर बांधें। इसके बाद इसे लाल कलावे से मजबूती से बांध दें।
इस पोटली को पूजा के समय मां लक्ष्मी के सामने रखें। फिर, इसे घर के मेन गेट के दाईं ओर ऊपर बांध दें। ज्योतिषविदों के अनुसार यह दिशा घर में धन, सुख और खुशियों की वृद्धि करती है।
इस उपाय को करने से न केवल घर में समृद्धि आती है, बल्कि घर की ऊर्जा भी सकारात्मक रहती है। परिवार के सदस्य खुश और स्वस्थ रहते हैं। सालभर घर में शांति और संपन्नता बनी रहती है।
ये भी पढ़ें-पोषक तत्वों से भरपूर शलजम, त्वचा की झुर्रियों और बाल झड़ने में हो सकता है सहायक
यह उपाय बहुत सरल है और कोई विशेष साधन या महंगे सामान की आवश्यकता नहीं होती. केवल थोड़ी श्रद्धा और सही दिशा में इसे लगाना काफी है। नए साल या किसी शुभ अवसर पर यह उपाय किया जा सकता है।