जानिए रोटी से जुड़ी ज्योतिषीय उपाय (सौ.सोशल मीडिया)
Roti Remedies for Good Luck: रोटी भारतीय थाली का अहम हिस्सा है। लंच हो या डिनर भारतीय घरों में लोग हर समय रोटी खाना ज्यादा पसंद करते हैं। आपको बता दें, रोटी एक ऐसी चीज है, जिसके लिए इंसान कड़ी मेहनत करता है, ताकि वह अपने परिवार के लिए दो वक़्त के भोजन का इंतजम कर सके।
कहते है कि, यह रोटी इतनी जरूरी है कि यह इंसान को बहुत कुछ करने पर मजबूर कर देती है। मजबूत होने के साथ-साथ यह रोटी चमत्कारी भी है। ऐसे में रोटी से जुड़ी ज्योतिषीय उपाय को अपनाने से आपके घर में सुख, शांति, समृद्धि और खुशी आ सकती है। जानिए रोटी से जुड़ी ज्योतिषीय उपायों के बारे में-
ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की रसोई में पहली रोटी सेंकने के बाद उसमें शुद्ध घी लगाकर चार टुकड़े करें और हर टुकड़े पर खीर, चीनी या गुड़ रखें। एक टुकड़ा गाय को, दूसरा कुत्ते को, तीसरा कौवे को और चौथा किसी भूखे या गरीब को दें। इस उपाय को करने से बच्चों की बुरी नजर, पितृदोष और कालसर्प दोष दूर होते हैं।
यदि जीवन में शनि, राहु या केतु की अशुभता है, तो रात के समय बनाई गई अंतिम रोटी पर सरसों का तेल लगाकर काले कुत्ते को दें। यदि काला कुत्ता न हो तो किसी भी कुत्ते के बच्चे को खिलाकर यह उपाय किया जा सकता है।
आर्थिक और करियर समस्याओं का समाधान के लिए भूखे या निर्धन को रोटी खिलाने से आर्थिक तंगी कम होती हैं। करियर में रुकावट दूर करने के लिए रोटी पर अंगुलियों से चिन्ह बना कर दो रंग के कुत्ते को देना शुभ माना जाता है। गुरुवार या रविवार को यह उपाय करने से बाधाएं दूर होती हैं।
धनु संक्रांति पर एक गलती भी बिगाड़ सकती है भाग्य, जानिए कौन-सी हैं ये भूलें
घर की सुख-शांति और नकारात्मक ऊर्जा कम करने के लिए दोपहर में पहली रोटी गाय के लिए और अंतिम रोटी कुत्ते के लिए निकालकर खिलाने से घर में शांति बनी रहती है। यदि संभव न हो तो बाद में भी इसे खिला सकते है।
यह उपाय परिवार में सकारात्मक ऊर्जा और सामंजस्य बनाए रखने में मदद करता है।