ऑफिस में इन 4 लोगों से रहें सतर्क(सौ.सोशल मीडिया)
Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य भारत के महान विद्वानों में से एक थे, जो राजनीति, अर्थशास्त्र, और कूटनीति के क्षेत्र में अपनी बुद्धिमत्ता और योगदान के लिए जाने जाते हैं। उनकी नीतियां और विचार भले ही आपको थोड़े कठोर लगे लेकिन ये कठोरता ही जीवन की सच्चाई है। हम लोग भागदौड़ भरी जिंदगी में इन विचारों को भरे ही नजरअंदाज कर दें, लेकिन ये वचन जीवन की हर कसौटी पर आपकी मदद करेंगे।
ऑफिस में मुंह पर मीठे लेकिन पीठ पीछे साजिश रचने वाले बहुत होते हैं, लेकिन कई बार उन्हें पहचाना बहुत मुश्किल हो जाता है। चाणक्य ने बताया ऑफिस में इन लोगों को कैसे पहचानें। ऐसे में आइए जानते हैं ऑफिस में किन 4 लोगों से सतर्क रहना चाहिए।
आचार्य चाणक्य का कहना है कि जो कि आपके सामने लगातार आपकी प्रशंसा करते हैं और पीठ पीछे बुराई करत हैं। उनसे दूर ही रहना चाहिए। ऐसे में जुबां के मीठे होते हैं लेकिन आपको नुकसान पहुंचाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं।
कहते है ऑफिस में कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो कि बात-बात पर टिप्पणी करते हैं या फिर चुटकी लेते है तो वह दूसरे व्यक्ति की राह मुश्किल कर देते हैं। ऐसे लोग दूसरों का मजाक बनाकर उनकी छवि को कमजोर करते हैं। इसलिए ऐसे लोगों से दूर रहना आपके और आपके करियर सही है।
ऑफिस में जब बॉस या सहकर्मी आपकी तारीफ करें और उस समय कोई बीच में बोलकर आपकी उपलब्धियों को कम बताएं तो समझ जाइए कि उसके मन में आपके प्रति जलन है। ऐसे लोगों से दूर रहना चाहिए क्योंकि ये दूसरों की तरक्की में कभी खुश नहीं होते।
ये भी पढ़ें- सावधान ! मिल्क शेक पीने से दिमाग को हो सकता है गंभीर नुकसान, स्टडी ने किया चौंका देने वाला खुलासा
चाणक्य नीति के अनुसार, ऑफिस में कई लोग ऐसे होते हैं, जो खुद के सामने हर किसी को छोटा समझते हैं, ऐसे लोगों से दूरी बनाने में ही फायदा है। ये लोग किसी को आगे बढ़ते हुए नहीं देख सकते और इसलिए काम में भी बाधाएं डाल सकते हैं। इसलिए ऐसे लोगों से हमेशा दूरी बनाकर रखना आपके और आपके करियर सही है।