देवी सरस्वती (सौ.सोशल मीडिया
Basant Panchmi 2025 : 2 फरवरी 2025 रविवार के दिन बसंत पंचमी का पावन त्यौहार है। यह दिन हिंदू धर्म मानने वालों के लिए विशेष होता है। इस दिन से एक नई ऋतु का आगमन तो होता ही है, साथ ही, मांगलिक कार्य एवं शुभ कार्य भी किए जाते हैं। बता दें, वसंत पंचमी का त्योहार विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती को समर्पित हैं। इस विशेष दिन पर देवी सरस्वती को विद्या, कला और बुद्धि की देवी के रूप में पूजा जाता हैं।
छोटे बच्चों को अक्षर ज्ञान कराने, मांगलिक कार्य और खरीदारी जैसे कार्यों के लिए बसंत पंचमी का दिन बेहद शुभ माना जाता है। इस दिन विद्यालयों में मां सरस्वती की आराधना होती हैं। सूझ बूझ, ज्ञान में वृद्धि, कला निपुण, उच्च शिक्षा और जीवन में सफलता के लिए मां सरस्वती का आशीर्वाद बहुत आवश्यक है। ऐसे में इस वसंत पंचमी में ऐसा क्या करें जिससे बच्चे आजीवन मेधावी रहें, संबंध अटूट रहें और संपत्ति में वृद्धि हो। आइए जानते है विस्तार से-
तेजस्वी बनने के लिए करें पाटी पूजन
वसंच पंचमी का दिन विद्या अध्ययन के लिए भी बहुत शुभ माना जाता हैं। वसंत पंचमी के दिन बच्चों की पढ़ाई प्रारंभ होने के लिए इस दिन पाटी पूजन किया जाता हैं। चूंकि, इस बार रविवार है और स्कूल बंद रहेंगे तो सभी लोगों को घरों में अपने बच्चों से सरस्वती पूजन कराना चाहिए।
जो छोटे बच्चे पहली बार स्कूल जाना प्रारंभ करने वाले हैं। उनसे पेपर पर स्वास्तिक व ऊँ बनवाते हुए पाटी पूजन कराना चाहिए। अर्थात, स्कूल तब जाएं जब खुले। लेकिन, बसंत पंचमी के दिन पूजन अवश्य कर लें।
वसंत पंचमी में खरीदारी के लिए शुभ मुहूर्त
आपको बता दें, पढ़ाई के अलावा मांगलिक कार्य और खरीदारी आदि के लिए वसंत पंचमी का दिन शुभ माना जाता हैं। यदि नए साल में कुछ अच्छा करने या कोई वाहन या जमीन खरीदने या किसी भी प्रकार का शुभ कार्य करने के लिए अगर मुहूर्त खोज रहे हैं, तो शुभ मुहूर्त में वसंत पंचमी का दिन आपके लिए शुभ है।
यह एक ऐसा अबूझ मुहूर्त है जिसमें की गई खरीदारी और नए कार्यों की शुरुआत करने से कामों में सफलता मिलती है।
अटूट बंधन के लिए इस दिन करें विवाह
हिंदू धर्म में बसंत पंचमी का विशेष महत्व है। इस दिन मां सरस्वती की पूजा के साथ-साथ कामदेव की भी पूजा की जाती है। ऐसा कहा जाता है कि यह दिन विवाह के लिए शुभ होता है। कहा जाता है कि जिन लोगों की शादी में कोई रुकावट आ रही होती है, वह बसंत पंचमी के दिन विवाह कर सकते हैं।
धर्म की खबरें जानने के लिए क्लिक करें –
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर पूरे दिन कोई भी दोष नहीं होता है और श्रेष्ठ योग होता है। इस तिथि पर रवि योग का बेहद शुभ योग बनता है।