गणेश चतुर्थी (सौ.सोशल मीडिया)
Ganesh Chaturthi 2025: 27 अगस्त से गणेश उत्सव का महापर्व शुरू होने जा रहा है। आपको बता दें, पंचांग के मुताबिक, हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी का पर्व भारत सहित विदेशों में भी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। ये पर्व 10 दिनों तक चलने वाला है।
इस दौरान भक्त बड़े ही श्रद्धा भाव के साथ अपने घर में गणेश जी की स्थापना करते हैं। वैसे तो इसके लिए मिट्टी की मूर्ति स्थापित करना शुभ माना जाता है, लेकिन आप इसके अलावा भी अन्य चीजों से बनी गणेश जी की मूर्ति घर में स्थापित कर सकते हैं। आइए जानते हैं मिट्टी के अलावा किन चीजों की मूर्ति घर में स्थापित कर सकते हैं।
गणेश चतुर्थी का पर्व हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। इस दौरान भक्त बड़े ही श्रद्धा भाव के साथ अपने घर में गणेश जी की स्थापना करते हैं। वैसे तो इसके लिए मिट्टी की मूर्ति स्थापित करना शुभ माना जाता है, लेकिन आप मिट्टी की मूर्ति के अलावा लकड़ी से बनी मूर्ति भी स्थापित कर सकते हैं।
एक बात का ध्यान रखें कि गणपति जी की लकड़ी की मूर्ति पीपल, आम या नीम की लकड़ी से बनी होनी चाहिए। लकड़ी से बनी मूर्ति को घर के प्रवेश द्वार के ऊपरी हिस्से में रखना शुभ माना जाता है। इससे घर में नकारात्मकता का प्रवेश नहीं होता।
ज्योतिष-शास्त्र के अनुसार, भगवान गणेश की गोबर से बनी मूर्ति को घर में स्थापित करना भी शुभ माना जाता है। इससे व्यक्ति को आर्थिक लाभ पहुंचाता है। साथ ही यह मूर्तियां पर्यावरण को भी कोई नुकसान नहीं पंहुचाती। ऐसे में आप मिट्टी के स्थान पर गणेश जी की गोबर से बनी मूर्ति भी अपने घर में स्थापित कर सकते हैं।
ज्योतिषयों के अनुसार, गणेश जी की हल्दी से बनी मूर्ति को घर के मंदिर में स्थापित करने से साधक को शुभ परिणाम देखने को मिल सकते हैं। इसे आप घर में भी तैयार कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले हल्दी को पीस लें। इसके बाद इसमें पानी मिलाकर आटे की तरह गूंथ कर गणेश जी की आकृति बनाएं।
इसके अलावा आप हल्दी की ऐसी गांठ को भी मूर्ति की तरह पूज सकते हैं, जिसमें गणपति जी की आकृति उभर कर आ रही हो। हल्दी की गांठ वाली मूर्ति को भी मंदिर में रखकर उसकी पूजा करने से साधक को अच्छे परिणाम देखने को मिल सकते हैं।
ये भी पढ़ें-रक्षाबंधन पर इन 5 बातों का रहे ध्यान, भूलकर न करें ये गलतियां, हो सकता है अशुभ धातु से बनी मूर्ति
आप गणेश उत्सव के दौरान धातु से बनी गणेश जी की मूर्ति भी घर में स्थापित कर सकते हैं। इसके लिए सोने, चांदी या फिर पीतल से बनी गणेश जी की मूर्ति का चयन करना चाहिए।